Live
ePaper
Search
Home > Entertainment > 14 घंटे तक मौत और जिंदगी के बीच हुई जंग! अब दर्द से कराह रही हैं दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने किया सर्जरी पर बड़ा खुलासा, बोले- ‘दुआ करिए क्योंकि…?

14 घंटे तक मौत और जिंदगी के बीच हुई जंग! अब दर्द से कराह रही हैं दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने किया सर्जरी पर बड़ा खुलासा, बोले- ‘दुआ करिए क्योंकि…?

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:26:53 IST

India News (इंडिया न्यूज), Dipika Kakar Health Update: हाल ही में ऐसी खबर सामने आई की टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर का कैंसर है। खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस के लिवर में टेनिस बॉल जैसा ट्यूमर डॉक्टर्स को मिला था, जिसका 3 जून को ऑपरेशन कर उसे निकालने में सफलता पाई गई। अब हाल ही में टीवी एक्टर और दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने उनके बारे में हेल्थ अपडेट साझा की है। शोएब मलिक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर कर कहा कि 14 घंटे लंबी सर्जरी चली है जिसके बाद अब सब सही है। शोएब ने ये भी कहा कि दीपिका ICU में भर्ती हैं और उन्हें थोड़ा दर्द हो रहा है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

शोएब ने बताया बताई दीपिका की हालत

शोएब ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘सभी को नमस्ते, कल रात अपडेट नहीं दे पाया क्योंकि सर्जरी लंबी चली। वह 14 घंटे तक ऑपरेशन थियेटर में रही। लेकिन, अल्हम्दुलिल्लाह, सब ठीक रहा। दीपी अभी आईसीयू में है। उसे दर्द हो रहा है, लेकिन वह स्थिर है और ठीक हो रही है। मैं आप सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करता हूं। यह वाकई बहुत मायने रखता है। जैसे ही वह आईसीयू से बाहर आएगी, मैं आपको फिर से अपडेट करूंगा। फिर से धन्यवाद, उसके लिए प्रार्थना करते रहें।’

‘बिना पोस्टमार्टम के दे दो बेटे का शव’, बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतक की मां ने सुनाया दर्द, आंखों में आंसू लिए जमीन पर बैठ गए डीके शिवकुमार

कैंसर की हुई जांच

आपको बता दें कि पिछले महीने दीपिका ने एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि वह लीवर कैंसर (स्टेज 2) से पीड़ित हैं। पेट के ऊपरी हिस्से में तेज दर्द की शिकायत के बाद जब उन्होंने डॉक्टरों से चेकअप कराया तो पता चला कि उनके लीवर में ‘टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर’ है, जो कैंसर (घातक) निकला। ‘पिछले कुछ हफ़्ते हमारे लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं… पेट दर्द की वजह से अस्पताल गए, फिर पता चला कि लीवर में ट्यूमर है, और फिर पता चला कि कैंसर है… यह मेरी ज़िंदगी का सबसे मुश्किल दौर है। लेकिन मैं सकारात्मक हूं और इससे और भी मज़बूत होकर बाहर आऊंगी, इंशाअल्लाह! मेरे परिवार और आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से मैं इससे भी उबर जाऊंगी!’

Thug Life X review: ‘ठग लाइफ’ में मणिरत्नम-कमल हासन की जोड़ी ने मचाया धमाल, निकली फुस्स या जोरदार? जानिए कैसा है फिल्म का पहला रिव्यू

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?