Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand : बिग बॉस 19 में नजर आ रहीं जानी-मानी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह सिर्फ उनका गेम नहीं, बल्कि उनका बीता हुआ एक निजी रिश्ता है. शो के दौरान कुनिका ने बेहद बेबाकी से स्वीकार किया कि वो कभी फेमस गायक कुमार सानू के साथ रिश्ते में थीं. इस कबूलनामे के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया.
हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, कुनिका के बेटे अयान लाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी मां के इस रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. अयान ने बताया कि लोगों को अक्सर ये भ्रम होता है कि उनकी मां और कुमार सानू का रिश्ता 27 साल तक चला, लेकिन असलियत कुछ और है. अयान के अनुसार, जब उनकी मां की सानू से नजदीकियां थीं, तब वो खुद केवल 27 साल की थीं. इस रिश्ते के टूटने के बाद कुनिका ने दूसरी शादी की और 35 की उम्र में अयान का जन्म हुआ.
अब भी पसंद हैं सानू के गाने
अयान ने ये भी बताया कि हालांकि उनकी मां आज उस रिश्ते में नहीं हैं, फिर भी वो कुमार सानू की कला की बहुत बड़ी फैन हैं. वो अब भी उनके गाने सुनती और कभी-कभी गुनगुनाती हैं. अयान ने ये साफ किया कि उन्होंने खुद कभी कुमार सानू से मुलाकात नहीं की, लेकिन सानू के बेटे जान सानू से कई बार मिले हैं और उनके साथ समय बिताया है.
“वो प्यार सच्चा था, लेकिन जहरीला भी”
अपने इंटरव्यू में अयान ने कहा कि उनकी मां ने कभी भी उस रिश्ते को लेकर नकारात्मक सोच नहीं रखी. उन्होंने बताया कि कुनिका ने एक बार कहा था, “वो मेरे जीवन का अहम हिस्सा थे. मैंने उन्हें अपना जीवनसाथी मान लिया था. लेकिन वो रिश्ता बहुत टॉक्सिक था.” ये इस बात की गवाही देती है कि प्यार चाहे जितना भी गहरा हो, अगर उसमें आत्मसम्मान और शांति न हो, तो उसका अंत जरूरी हो जाता है.
बिग बॉस में दमदार खेल
वर्तमान में कुनिका बिग बॉस 19 में अपनी दमदार उपस्थिति से लोगों का ध्यान खींच रही हैं. कुछ लोग उन्हें शो की “विलेन” कह रहे हैं, तो कई उनके स्ट्रेटफॉरवर्ड रवैये के कायल हो गए हैं. शो के अंदर उनके फैसले और विचार चर्चा का विषय बने हुए हैं और आने वाले समय में उनके गेम की दिशा शो के माहौल को भी प्रभावित कर सकती है.