Viral News: हर लड़की 18 साल की उम्र से ये ख्वाब देखना शुरू कर देती है कि उसकी शादी ऐसे लड़के से हो जो उससे इतना प्यार करे जितना किसी ने किसी से न किया हो। बहुत सारी लड़कियां तो ऐसी भी होती हैं जो ये सपना देखने लगती हैं की कोई राजकुमार आए और उसे अपने साथ ले जाए। वहीं हाल ही में एक ऐसी ही लड़की चर्चाओं में आई है जो अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही है। दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया के बे एरिया की रहने वाली 33 साल की एला शादी करना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने लोगों के सामने एक जबरदस्त ऑफर रखा है, जिसने इंटरनेट पर तबाही मचा दी है।
महिला देगी 88 लाख
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एला एक मॉडल और ओनलीफैंस स्टार हैं। उन्होंने पिछले महीने इच्छा जाहिर की कि वो शादी करना चाहती हैं और जो भी उनके लिए लड़का ढूंढेगा, वो उसे मालामाल बना देंगी। इच्छा जाहिर करते हुए एला ने कहा है कि मैं तुम्हें मेरी शादी करवाने के लिए 1 लाख डॉलर दूंगी, या प्रेगनेंसी डील करवाने के लिए 3 लाख डॉलर दूंगी। अगर तुम मेरे लिए कोई लड़का ढूंढोगे और मैं उससे शादी कर लूं, तो मैं तुम्हें 1 लाख डॉलर यानी 88 लाख रुपये दूंगी।
यूपीवालों के लिए बड़ी खुशखबरी! CM Yogi ने दिया ऐसा तोहफा, खुशी से झूम उठेंगे युवा
ऐसा लड़का चाहती हैं एला
एला कहती हैं, ‘मैं बहुत अजीब इंसान हूं। मेरे लिए डेट करने के लिए लोग या मुझसे शादी करने को तैयार लड़के ढूंढ़ना मुश्किल नहीं रहा है, लेकिन जिन लोगों से मैं शादी करना चाहती हूं, उनका ग्रुप बहुत छोटा है। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि ‘ मुझे ऐसा पति चाहिए जो पूरी तरह से पॉलीगेमी हो और जिसके अंदर सेक्शुअलिटी भी कूट-कूट कर भरी हो, जिसकी संपत्ति मेरे जितनी हो और मुझे उसे आर्थिक रूप से सहारा देने की जरूरत न पड़े, जो बच्चे चाहता हो और जो पूरी तरह से सेल्फ-एक्सेप्टिंग हो’। ऐला का कहना है कि ऐसे लड़के का मिलना थोड़ा मुश्किल है और इसीलिए वो पहले से ही अपनी किस्मत आजमा रही है।
NDA या INDIA? कौन देगा किसको मात, किसका होगा उपराष्ट्रपति की गद्दी पर राज