Live
ePaper
Search
Home > Crime > साली और चाचा ससुर को तबाड़तोड़ गोलियों से भूना, CAF जवान का खूनी खेल जान रोंगटे खड़े हो जाएंगे

साली और चाचा ससुर को तबाड़तोड़ गोलियों से भूना, CAF जवान का खूनी खेल जान रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Korba Murder Case: कोरबा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां CAF जवान ने ससुरालवालों को गोलियों से भून दिया.

Written By: shristi S
Last Updated: September 10, 2025 16:45:58 IST

Korba Double Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) में तैनात एक जवान ने घरेलू विवाद के चलते अपनी ही साली और चाचा ससुर को गोलियों से भून दिया. वारदात इतनी अचानक हुई कि पूरा गांव सहम गया. ग्रामीणों ने आरोपी को भागते समय पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने सर्विस राइफल जब्त कर ली है और मामले की जांच जारी है.

क्या हैं पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, आरोपी जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में आरमोरर (हथियार देखरेख) पद पर पदस्थ था. दो साल पहले उसकी शादी अवध बाई से हुई थी, लेकिन पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पारिवारिक बैठक में दोनों को अलग कर दिया गया था. इसी तनाव ने बुधवार को खूनी रूप ले लिया.

ड्यूटी छोड़कर घर पहुंचा जवान अपनी सर्विस इंसास राइफल लेकर सीधे उमेंदी भांठागांव पहुंचा. यहां मंदिर चौक के पास उसने पहले अपनी 21 वर्षीय साली मदालसा बिन्धराज को घर में घुसकर दो गोली मारी. जब वह वहां से भागने लगा तो उसका चाचा ससुर राजेश कुमार (35) उसे रोकने के लिए पीछे दौड़ा. तभी आरोपी ने मेन रोड पर उसे भी दो गोलियां दाग दीं. गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

गुस्साए ग्रामीणों का विरोध

वारदात के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया. माहौल तनावपूर्ण हो गया, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली. आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और हरदी बाजार पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस कार्रवाई में क्या आया सामने?

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है और सीएएफ कैंप के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?