Live
ePaper
Search
Home > Business > Reliance AGM: भारतीय शेयर बाजार में होगा उलट-फेर! मुकेश अंबानी ने JIO IPO के लिए किया खास एलान

Reliance AGM: भारतीय शेयर बाजार में होगा उलट-फेर! मुकेश अंबानी ने JIO IPO के लिए किया खास एलान

Reliance Jio IPO: 2026 की पहली छमाही में आने वाला जियो का IPO भारतीय निवेशकों और वैश्विक मार्केट के लिए एक ऐसा अवसर है, जिसका इंतजार पिछले कई वर्षों से किया जा रहा था। यह ऑफरिंग न केवल सबसे बड़ी होगी बल्कि भारत की आर्थिक शक्ति और निवेश क्षमता को भी दुनिया के सामने नए स्तर पर पेश करेगी।

Written By: shristi S
Last Updated: August 29, 2025 18:06:22 IST

India News (इंडिया न्यूज), Reliance Jio IPO valuation: भारतीय शेयर बाजार में अगले वर्ष एक ऐतिहासिक पल दर्ज होने जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सबसे अहम सब्सिडियरी जियो प्लेटफॉर्म्स को 2026 की पहली छमाही में स्टॉक मार्केट में लिस्ट करने की तैयारी है। यह घोषणा खुद कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त को आयोजित वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान की।

कब शुरु हुआ था रिलायंस जियो?

रिलायंस जियो ने 2016 में अपनी सेवाओं की शुरुआत करके भारतीय दूरसंचार उद्योग में क्रांति ला दी। मुफ्त डेटा और सस्ती कॉलिंग दरों ने न केवल टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर बदल दी बल्कि देशभर में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या कई गुना बढ़ा दी। आज जियो के पास 50 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं, जो अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की कुल आबादी से भी ज्यादा है। कंपनी ने बीते कुछ वर्षों में 5G नेटवर्क, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी पर बड़े पैमाने पर निवेश किया है। यही वजह है कि FY25 में जियो का रेवेन्यू ₹1.28 लाख करोड़ तक पहुंच गया और EBITDA भी मजबूत रहा।

मुकेश अंबानी ने AGM में स्पष्ट किया कि जियो का IPO 2026 की पहली छमाही में लाया जाएगा। यह कदम न केवल भारतीय बाजार के लिए बल्कि वैश्विक निवेशकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा। अंबानी ने कहा कि यह ऑफरिंग “ग्लोबल लेवल पर वैल्यू अनलॉक” करने का काम करेगी।

भारतीय बाजार के लिए ऐतिहासिक कदम

ब्रोकरेज हाउस और मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि जियो का IPO 12–13 लाख करोड़ रुपये की वैल्यूएशन के साथ आ सकता है। इसे पिछले एक दशक का सबसे बड़ा पब्लिक ऑफरिंग माना जा रहा है। रिटेल निवेशकों के लिए यह एक नया बड़ा अवसर होगा, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मौजूदा शेयरधारकों को अतिरिक्त वैल्यू अनलॉक मिलेगी। विशेषज्ञों के अनुसार, जियो की लिस्टिंग भारतीय पूंजी बाजार को एक नया ग्लोबल बेंचमार्क प्रदान करेगी। IPO के सफल होने पर यह न केवल रिलायंस के लिए बल्कि पूरे भारतीय इक्विटी बाजार के लिए एक ऐतिहासिक घटना होगी।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?