Live
ePaper
Search
Home > Entertainment > कानपुर में Akshay Kumar का जबरदस्त भौकाल, गुटखा-पान मसाला खाने वालों को दी हिदायत, Video देख फैन्स की छूटी हंसी

कानपुर में Akshay Kumar का जबरदस्त भौकाल, गुटखा-पान मसाला खाने वालों को दी हिदायत, Video देख फैन्स की छूटी हंसी

Jolly LLB 3 Trailer Launch: फिल्म Jolly LLB 3 का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज हो चुका है। फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए अक्षय कुमार कानपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने फैन्स को एक मजेदार सलाह दी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written By: preeti rajput
Last Updated: September 11, 2025 11:22:01 IST

Akshay Kumar On Gutkha :  Jolly LLB 3 के ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ठेठ कनपुरिया अंदाज में पहुंचे. गले में गमछा, हाथ ठग्गू के लड्डू और जुबां पर कनपुरिया बोली. Jolly LLB 3 की पूरी टीम ट्रेलर रिलीज के इवेंट पर कानपुर (Kanpur) के रेव-3 मॉल में पहुंची हुई थी. यहां उन्हें देखने को लिए फैन्स की भारी भीड़ जमा हुई थी. इस दौरान खूब बातचीत और मौज-मस्ती हूई. 

अक्षय कुमार ने दी कानपुर को सलाह 

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक ऐसी घटना हुई, जिसपर सभी लोग खिलखिलाकर हंस दिए. दरअसल एक लड़की ने अक्षय से इवेंट के दौरान कहा कि- आपकी शहर की गुटखे वाली छवि पर अपनी राय बताए. इस सवाल के जवाब में अक्षय ने अपने ठेठ कनपुरिया अंदाज में भोकाली झाड़ते हुए लोगों को सलाह दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. सवाल के जवाब में खिलाड़ी ने कहा कि- मैं तो बस यही कहूंगा, कि टरव्यू मेरा है या आपका ? जो मैं बोलूंगा अब आप सभी लोग सुनिए. मैं साफ-साफ कह रहा हूं कि गुटखा खाना बुरा है. 



कब रिलीज होगी सौरभ शुक्ला जज? 

फिल्म Jolly LLB 3, 19 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार कानपुर के जॉली मिश्रा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं अरशद वारसी (Arsad Warsi) मेरठ के जॉली त्यागी के अंदाज में दिखाई देंगे. दोनों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी. सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) जज के तौर पर इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?