Pawan Singh And Akriti Negi: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) और ‘राइज एंड फॉल’ (Rise And Fall) में जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है. अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के इस नए शो ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली है. इस शो में भी सलमान खान (Salman Khan) के शो की तरह ही राशन और कैप्टेंसी के लिए टास्क होते हुए नजर आ रहे हैं. Rise And Fall के हर एपिसोड में ड्रामा के साथ-साथ एक्शन भी देखने को मिल रहा है. यह शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है.
आकृति नेगी ने पवन सिंह से किया प्यार का इजहार
Pawan singh Funny moment 😂😂#RiseAndFallOnAmazonMXPlayer #pawansingh #akritinegi #adityanarayan #ArbazPatel pic.twitter.com/oWY9cqrASx
— Marco🆇 (@deepu808080) September 10, 2025