Sridevi Jaya Prada Cat fight: बात आज गुजरे जमाने की चर्चित एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) और जया प्रदा (Jaya Prada) की जिनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के चर्चे आज भी किए जाते हैं। आपको बता दें कि दोनों ही एक्ट्रेस ने ऑन स्क्रीन कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया था जिनमें -औलाद, मवाली, तौहफा, मकसद, मजाल और मैं तेरा दुश्मन जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, आप में से बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि श्रीदेवी और जयाप्रदा जहां ऑन स्क्रीन अच्छी दोस्त थीं वहीं, रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे को फूटी आंख पसंद नहीं करती थीं। इनकी आपसी खींचतान से जुड़ा एक किस्सा बड़ा फेमस है जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं।
इस वजह से एक-दूसरे को करती थीं नापसंद
श्रीदेवी और जया प्रदा 70-80 के दशक की बॉलीवुड की चोटी की एक्ट्रेस हुआ करती थीं। इनका किसी फिल्म में होना ही सफलता की गारंटी बन गया था। हालांकि, इन दोनों ही एक्ट्रेस के बीच इस कदर कॉम्पटीशन था कि रियल लाइफ में एक दूसरे से बात करना तो दूर, ये एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करती थीं।
उल्टा पड़ा पैचअप कराने का आईडिया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री में लगभग सबको इस बात की जानकारी थी कि श्रीदेवी और जया प्रदा एक दूसरे से बात नहीं करती हैं। ऐसे में एक्टर जितेंद्र (Jitendra) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने इन दोनों के बीच पैचअप करवाने की सोची। दोनों ने एक दिन किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी और जया प्रदा को एक कमरे में बंद कर दिया। इन्हें लगा कि एक कमरे में बंद कर देने से इनके बीच की दूरियां खत्म हो जाएंगीं और ये दोनों आपस में बात करने लगेंगी। हालांकि, पूरे तीन घंटे बाद जब जितेंद्र और राजेश खन्ना ने दरवाजा खोला तो ये देखकर चौंक गए कि दोनों ही एक्ट्रेस कमरे के अलग-अलग कोनों में बैठीं थीं। दोनों ने इस दौरान एक दूसरे से बात नहीं की थी, यह देख राजेश खन्ना और जितेंद्र को समझ आ गया कि इनका पैचअप करवाना उनके बस की बात नहीं है। हालांकि 2018 में श्रीदेवी के निधन के बाद जया प्रदा ने खुलासा किया था कि बाद में उनके एक्ट्रेस से रिश्ते सुधर गए थे।