Live
ePaper
Search
Home > Entertainment > Bigg Boss 19 Latest Promo : घर में छिड़ी चिंगारी! शहबाज बनाम मृदुल की लड़ाई में गरजीं गालियां, प्रोमों में दिखी झलक..!..!

Bigg Boss 19 Latest Promo : घर में छिड़ी चिंगारी! शहबाज बनाम मृदुल की लड़ाई में गरजीं गालियां, प्रोमों में दिखी झलक..!..!

Bigg Boss 19 Latest Promo : शहनाज गिल के भाई शहबाज की बिग बॉस 19 में एंट्री ने मचाया हड़कंप, मृदुल संग जोरदार भिड़ंत, क्या ये झगड़ा गेम की दिशा बदल देगा? जानिए झगड़े की क्या है वजह!

Written By: Sanskriti jaipuria
Last Updated: September 10, 2025 17:33:19 IST

Bigg Boss 19 Mridul Shehbaz Fight : जैसे-जैसे बिग बॉस 19 का सफर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के असली रंग सामने आने लगे हैं. दोस्ती, चालबाजी और रणनीति के इस खेल में अब हर कोई अपने-अपने पत्ते खोल रहा है. लेकिन इस बार मेकर्स ने शो की शुरुआत में ही एक ऐसा ट्विस्ट डाला, जिसने घरवालों को पूरी तरह चौंका दिया. ये ट्विस्ट था वाइल्ड कार्ड एंट्री का और वो भी किसी अनजान चेहरे का नहीं, बल्कि सबके चहेते चेहरे शहनाज गिल के भाई, शहबाज बदेशा का.

शहबाज बदेशा को पहले भी बिग बॉस 13 के दौरान देखा गया था, जब वो अपनी बहन शहनाज को सपोर्ट करने आए थे. इस बार वो घर के अंदर एक कंटेस्टेंट बनकर आए हैं और आते ही उन्होंने गेम के मूड को हल्का नहीं, बल्कि गर्म कर दिया है. शुरुआत में वे सभी के साथ सहजता से घुलते-मिलते नजर आए, लेकिन कुछ ही समय में घर के माहौल में तकरार की चिंगारी जल गई.

Bigg Boss 19 Mridul Shehbaz Fight : मृदुल बनाम शहबाज की लड़ाई

बिग बॉस ने हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें शहबाज और मृदुल तिवारी के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है. प्रोमो के अनुसार, रात के समय शहबाज मृदुल से मजाक को लेकर बात करने जाते हैं, लेकिन बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे को उंगली उठाने और गालियों तक पहुंच जाते हैं. मृदुल कहते हैं, “तुझे तेरी औकात दिखा चुका हूं… तू इस घर में फ्री में आया है.” वहीं शहबाज का जवाब भी कम तीखा नहीं होता, “रोटी बनाकर खा जाऊंगा तेरी.”

शुरुआत से ही तनाव, क्या आगे और बढ़ेगा मामला?

शो के प्रीमियर पर जब शहबाज और मृदुल स्टेज पर पहुंचे थे, तब सलमान खान ने खुलासा किया था कि जनता के वोट्स के चलते मृदुल को पहले घर में भेजा गया और शहबाज को वेट करना पड़ा. शायद इसी बात की चिंगारी अब घर के अंदर आग का रूप ले रही है.

कहानी अभी बाकी है…

शहबाज की एंट्री से बिग बॉस का गेम और भी दिलचस्प हो चुका है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ये टकराव दोस्ती में बदलेगा या घर के अंदर एक नई दुश्मनी की नींव बनकर उभरेगा.    

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?