Live
ePaper
Search
Home > International > भारत का 1000 रुपये नेपाल में कितना होगा? हैरान कर देगा जवाब!

भारत का 1000 रुपये नेपाल में कितना होगा? हैरान कर देगा जवाब!

1000 indian rupee value in nepal: 1 भारतीय रुपया (INR) नेपाल में तकरीबन 1.60 नेपाली रुपये (NPR) के बराबर होता है. इस हिसाब से 1000 भारतीय रुपये नेपाल में लगभग 1600 नेपाली रुपये हो जाते हैं.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 10, 2025 16:04:52 IST

Indian Rupees in Nepalese Currency: नेपाल और भारत दोनों के बीच खुली सीमा है. ऐसे में कोई भी भारतीय बिना वीजा या पासपोर्ट के वहां जा सकता है. नेपाल में कई छोटे-बड़े पर्यटन स्थल हैं, इसलिए अगर आप भी नेपाल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए वहाँ की मुद्रा के बारे में पहले से जानकारी होना जरुरी है.

मलेरिया इंस्पेक्टर को ‘हनी ट्रैप’ में फंसा कर जबरदस्ती पैसे ऐंठने वाले गिरोह…

नेपाल में 1000 भारतीय रुपये कितने होंगे?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेपाल में भारतीय रुपये की कितनी कीमत है? क्या भारतीय मुद्रा नेपाली मुद्रा से कमज़ोर है या मज़बूत? 1 भारतीय रुपया (INR) नेपाल में तकरीबन 1.60 नेपाली रुपये (NPR) के बराबर होता है. इस हिसाब से 1000 भारतीय रुपये नेपाल में लगभग 1600 नेपाली रुपये हो जाते हैं. हालाँकि, यह दर बदलती रहती है.

 1000 रुपये में नेपाल के अंदर क्या-क्या कर सकते हैं?

अगर आप 1000 भारतीय रुपये में नेपाल के अंदर शॉपिंग करना या कुछ खाना-पीना चाहते हैं, तो किसी सामान्य रेस्टोरेंट में महज दो-चार सौ नेपाली रुपये में एक प्लेट खाना मिल जाएगा.काठमांडू या पोखरा में स्थानीय बस का किराया 20-50 नेपाली रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से हो सकता है. साथ ही, वहां मशहूर मोमोज की एक फूल प्लेट 150-250 नेपाली रुपये और कॉफी या चाय 50-100 नेपाली रुपये में बहुत ही आसानी से आ जाएगी. 

इसके अलावा, आप 500-1500 नेपाली रुपये में थांगका पेंटिंग, हस्तनिर्मित आभूषण या पश्मीना शॉल खरीद सकते हैं. आप छोटे स्मृति चिन्ह या कपड़े भी खरीद सकते हैं.

बदलते नजर आए Trump के सुर, अपने ही बिछाए जाल से बाहर निकलने की कोशिश; PM Modi से करेंगे बातचीत

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?