फिल्मी दुनिया के स्टार की तरह उनके बच्चे भी अक्सर चर्चा में रहते हैं, जन्म से पहले ही उनकी हर छोटी-बड़ी बात एक बड़ी खबर बन जाती है। ऐसा ही देखने को मिला सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी “दुआ पादुकोण” के साथ। दुआ का जन्म 8 सितम्बर 2024 को हुआ था अब वो एक साल की हो चुकी हैं और इस मौके को उनके को मम्मी-पापा ने बेहद प्यारे अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें चॉकलेट केक नजर आ रहा हैं ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
मम्मी दीपिका ने बनाया स्पेशल केक
दुआ के बर्थडे पर दीपिका ने अपनी बेटी को खास तोहफा दिया। उन्होंने खुद अपने हाथों से चॉकलेट केक बनाया और फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा – “मेरे प्यार की अनोखी भाषा, अपनी बेटी के बर्थडे पर अपने हाथों से केक बनाना हैं।” दीपिका का यह प्यार भरा अंदाज़ हर किसी का दिल पिघला रहा हैं, फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फैंस का बरसा सोशल मीडिया पर प्यार
जैसे ही दीपिका ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो कुछ ही मिंटो में वो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी हैं। लोग लगातार पोस्ट पर कमेंट कर दुआ को बर्थडे विश कर रहे हैं। किसी ने लिखा “God bless her”, तो किसी ने कहा “सो स्वीट फैमिली।”
फैमिली टाइम पर ध्यान दे रही हैं दीपिका
बेटी के जन्म के बाद से दीपिका काम से थोड़ा ब्रेक लेकर फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही हैं। आखिरी बार वह Kalki 2898 AD में नज़र आई थीं। फिलहाल वह पूरी तरह से बेटी की देखभाल में लगी हैं। दीपिका का यह फैसला फैंस को भी अच्छा लगा क्योंकि यह दिखाता है कि वह अपने करियर और परिवार दोनों को बराबरी से अहमियत देती हैं।
बड़े पर्दे पर होगी शानदार वापसी
अब दीपिका फिर से फिल्मों की तैयारी में जुटी हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम AA22xA6 है। इसमें वह साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के साथ नज़र आएंगी और फिल्म का डायरेक्शन एटली कर रहे हैं। इस मूवी में दीपिका का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। यानी मां बनने के बाद वह बड़े पर्दे पर और भी मजबूत और शानदार अंदाज़ में वापसी करने वाली हैं।