396
Jagannath Temple Security Breach: पुरी का श्रीजगन्नाथ मंदिर, जो देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, बुधवार सुबह अचानक सुर्खियों में आ गया। सुबह के शांत वातावरण में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने मंदिर का मुख्य द्वार खुलने से पहले ही जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया।
क्या हैं पूरा मामला?
सुबह लगभग मंदिर खुलने से कुछ समय पहले एक अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से मंदिर के पास पहुंचा। उसने अपनी गाड़ी राधा बल्लभ मठ के सामने खड़ी की और हाथ में डंडा लेकर सीधा सिंहद्वार की ओर बढ़ गया। मंदिर का मुख्य द्वार उस समय तक श्रद्धालुओं के लिए खोला नहीं गया था, लेकिन युवक ने बिना अनुमति जबरन प्रवेश करने की कोशिश की।
पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
जगन्नाथ मंदिर पुलिस (JTP) और स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी पहले से ही ड्यूटी पर मौजूद थे। जैसे ही युवक ने मुख्य द्वार पार करने की कोशिश की, पुलिस ने तुरंत उसे रोक लिया। रोकने पर युवक बहस करने लगा और प्रतिरोध भी किया। बताया जा रहा है कि वह चप्पल पहनकर मंदिर में घुसना चाहता था, जो मंदिर की परंपरा और नियमों के खिलाफ है। स्थिति को नियंत्रित करने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और सीधे सिंहद्वार थाने ले जाया गया। वहां उसकी पहचान की जा रही है और इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की मंशा का पता लगाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति की भी जांच करवाई जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उसने यह कदम किसी मानसिक दबाव या असामान्य स्थिति में तो नहीं उठाया।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद मंदिर परिसर और आसपास की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में चिंता बढ़ गई है। जगन्नाथ मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि ओडिशा की सांस्कृतिक पहचान भी माना जाता है। ऐसे में सुरक्षा चूक किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। पुरी पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया है कि इस मामले की गहन जांच होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा और भी मजबूत की जाएगी। मंदिर परिसर में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात करने और निगरानी व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।