Manisha Koirala: आज हम आपको नेपाल की एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस हसीना का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल के विराटनगर में एक राजनीतिक परिवार में हुआ था। इस सुंदरी के पिता प्रकाश कोइराला पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं उनकी माता सुषमा कोइराला एक हाउस वाइफ हैं। उनके दादा बिशेश्वर प्रसाद कोइराला भी 1950 से 1960 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। कुल मिलाकर इस एक्ट्रेस का परिवार राजनीति से काफी गहरा संबंध रखता था। जी हां कोई और नहीं हम बात कर रहे हैं मनीषा कोइराला की।
कई फिल्मों में दिखा चुकी हैं अदाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें की मनीषा ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत 1991 में आई फ़िल्म ‘सौदागर’ से की थी। इस फिल्म के आने के बाद हर तरह मनीषा के ही चर्चे थे, लोगों ने इस फ़िल्म के गानों को और मनीषा की एक्टिंग को खूब सराहा था। इसके बाद वो ‘अग्नि साक्षी’, ‘इंडियन’, ‘गुप्त’, ‘कच्चे धागे’ और ‘कंपनी’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आईं। लेकिन, 1994 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘अ लव स्टोरी’ मनीषा के करियर में मील का पत्थर साबित हुई।
निभा चुकी हैं आतंकवादी का किरदार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनीषा ‘दिल से’ में एक आतंकवादी और ‘लज्जा’ में एक महिला का किरदार निभाकर लोगों का दिल भी जीत चुकी हैं। इतना ही नहीं मनीषा ‘आई एम’, ‘डियर माया’ और ‘संजू’ में नरगिस का किरदार निभाती भी नजर आईं। वो आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में अदाएं दिखाती हुई नजर आईं थीं।
Bra उतारकर मांगती हैं मन्नत, फिर वहीं छोड़ जाती हैं…
इस शख्स से की शादी
निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने 19 जून 2010 को नेपाली बिज़नेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी। लेकिन, शादी के सिर्फ़ 2 साल बाद ही, 2012 में उनका तलाक हो गया। अपने तलाक के बारे में मनीषा ने कहा था कि उन्होंने जल्दबाज़ी में शादी कर ली थी। लेकिन, अगर आप किसी बुरे रिश्ते में हैं, तो अलग हो जाना ही बेहतर है। फ़िलहाल, वो अकेले अपना जीवन जी रही हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये है।
क्या Kareena क्या Aishwarya, खूबसूरत बला है अक्षय कुमार की भतीजी; देखते ही हार बैठेंगे दिल