Naomika Saran: अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार और बेटी नितारा को तो हर किसी ने ही देखा होगा। लेकिन क्या आपने एक नजर अक्षय की भतीजी को देखा है। आज हम आपको इस खबर में एक्टर की भतीजी से मिलवाने जा रहे हैं। जो अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। देखने में ये इतनी खूबसूरत है कि सोशल मीडिया पर इनकी वजह से माहौल गर्म गर्म रहता है। चलिए आज हम आपको खिलाड़ी की बेटी से मिलवाते हैं।
20 साल की हैं नाओमिका
आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना की बेटी की। दरअसल, उनका नाम नाओमिका सरन है।नाओमिका सरन का नाम तब चर्चाओं का हिस्सा बना जब वो अपनी सुपरस्टार दादी डिंपल कपाड़िया के साथ एक कार्यक्रम का हिस्सा बनी। इस दौरान यूजर्स नाओमिका के लुक और खूबसूरती पर फिदा हो गए। उनकी कुछ तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं।नाओमिका की उम्र सिर्फ़ 20 साल है, लेकिन वो स्टाइल और खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं।
अक्षय कुमार के बेटे की हैं चाहिती
नाओमिका की तस्वीरें इस बात का सबूत दे रही हैं, जिन्हें उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। नाओमिका के लुक को देखकर कुछ यूजर्स उन्हें आने वाली सुपरस्टार तक कह देते हैं। उनका यह भी कहना है कि वह बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स में सबसे खूबसूरत हैं। बता दें कि नाओमिका अपने कजिन यानी अक्षय कुमार के बेटे आरव के साथ बेहद खास बॉन्ड शेयर करती हैं। अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।
सेना के हाथ नेपाल की कमान, आपे से बाहर हुए Gen Z, PM-राष्ट्रपति आवास तक फूंक डाला