Live
ePaper
Search
Home > Entertainment > अरबाज़ से तलाक की एक रात पहले कैसी थी हालत, Malaika Arora ने बताई थी पूरी कहानी

अरबाज़ से तलाक की एक रात पहले कैसी थी हालत, Malaika Arora ने बताई थी पूरी कहानी

तलाक के बाद मलाइका ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) के चैट शो व्हाट वुमन वांट में पहली बार अरबाज़ से अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की थी।

Written By: Kavita Rajput
Last Updated: September 9, 2025 18:23:33 IST

Malaika Arora Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस, डांसर और फैशन आइकॉन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं। 2017 में जब उनका अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) से तलाक हुआ था तब भी वह बेहद चर्चा में आ गई थीं। दोनों ने अपनी 19 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला लिया था। तलाक के बाद मलाइका ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) के चैट शो व्हाट वुमन वांट में पहली बार अरबाज़ से अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि तलाक से एक रात पहले तक उनके घर का क्या माहौल था।

malaikaarbaaz1

मलाइका ने बताया था घर का माहौल कैसा था?

रीना ने उनसे पूछा था कि तलाक से एक रात पहले उनके परिवार और दोस्तों ने क्या सलाह दी थी? इसपर मलाइका ने कहा था, जाहिर तौर पर सबकी सलाह यही थी कि मत करना, कोई नहीं बोलता कि जाओ तलाक ले लो। तो लोगों ने यही कहा था कि जो भी करना, सोच समझकर करना। 

मलाइका ने आगे बताया-जिस दिन कोर्ट में तलाक की आखिरी सुनवाई थी तो एक रात पहले पूरा परिवार साथ बैठा और मुझे फाइनली पूछा कि क्या तुम श्योर हो? तुमने जो भी फैसला लिया है हमें तुमपर गर्व है, तुम सशक्त महिला हो। बाद में मैंने भी सोचा कि जिस रिश्ते में आप खुश नहीं हैं, ऐसे रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर है क्योंकि इससे आपके आसपास के लोग भी प्रभावित होते हैं। तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को मिली थी। मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो नहीं चाहती थी कि उनके और अरबाज़ के खराब रिश्ते का असर उनके बेटे की जिंदगी पर भी पड़े इसलिए उन्होंने तलाक लेना बेहतर समझा था। 

Screenshot 20250909 181813

अरबाज़ ने कर ली दूसरी शादी

तलाक के बाद मलाइका का अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से नाम जुड़ा था। दोनों तकरीबन चार साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था। वहीँ मलाइका से तलाक के बाद अरबाज़ ने शूरा नाम की मेकअप आर्टिस्ट से शादी कर ली थी। जल्द ही दोनों पहली बार पेरेंट्स बनने वाले हैं।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?