अगर आप केमिकल प्रोडक्ट से परेशान हो चुके हैं,तो अब वक्त है कि आप अपनी स्किनकेयर रूटीन में नारियल तेल को जगह दें
नारियल तेल हमारी त्वचा की नमी को बनाए रखता है और ड्राय स्किन को मुलायम बनाता है।
इसमें एंटी - बैक्टीरियल गुण होते हैं,जो त्वचा पर बैक्टीरिया को पनपने नहीं देते
निसमित इस्तेमाल से त्वचा का टेक्सचर बेहतर होता है और स्किन सॉफ्ट लगती है।
सनबर्न या एलर्जी की वजह से हुई जलन को नारियल तेल जल्दी राहत देता है।
सोने से पहले नारियल तेल लगाने से त्वचा रातभर रिपेयर होती है और ग्लो करने लगती है
यह एक नेचुरल और केमिकल - फ्री मेकअप रिमूवर है जो स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए मेकअप हटा देता है।
नारियल तेल से मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन में चमक आती है।