Vice President Election 2025 Latest Updates : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को दिनभर मतदान होगा। शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। भारत की जनता को यह भी बता चल जाएगा कि देश के अगले उपराष्ट्रपति एनडीए कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) होंगे या फिर इंडिया गठंबधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी (Sudershan Reddy)। इन दोनों के बीच उपराष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला है। संसद के दोनों सदनों के सदस्य मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के दौरान वोटिंग करेंगे।
कौन-कौन करेंगे वोट?
उपराष्ट्रपति के चुनाव में व्हिप लागू नहीं होता है। इसका मतलब बिना किसी दबाव के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मतदान कर सकते हैं। यह अलग बात है कि सभी राजनीतिक दलों के ज्यादातर लोकसभा और राज्यसभा के सांसद पार्टी के संकेत यानी आदेश का पालन करते हुए अपने गुट के उम्मीदवार को ही मत देते हैं। नियमानुसार उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में संसद के सभी सदस्य सीक्रेट बैलेट के तहत मतदान करते हैं। उपराष्ट्रपति के चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के सांसद मतदान करते हैं।
कितने वोट हासिल करके जीतेंगे उम्मीदवार?
लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों की सीटें 782 हैं, लेकिन 6 सीटें वर्तमान में खाली हैं। इसके मतलब यह है कि 776 सांसद (लोकसभा और राज्यसभा) ही वोट दे सकते हैं. नियमानुमार, उपराष्ट्रपति के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 349 मतों की आवश्यता होती है। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के पास लोकसभा में 298 सांसद हैं, इनमें BJP सांसदों की संख्या अधिक है। वहीं, INDIA गठबंधन National Democratic Alliance यानी विपक्ष की बात करें तो उसके पास 234 के अलावा 10 अन्य सांसद हैं। इस तरह यह संख्या 244 होती है। वहीं, राज्यसभा की बात करें तो NDA के पास 132 सांसद है। वहीं, अगर विपक्ष के पास 77 के अलावा 30 अन्य सांसद हैं। यह संख्या 107 होती है, जो NDA के मुकाबले कम है। यही वजह है 781 सांसदों में से जो 392 वोट हासिल कर लेगा वह उम्मीदवार उपराष्ट्रपति बनेगा।
एनडीए के साथ कौन-कौन?
- भाजपा
- शिवसेना
- राकपा
- जनता दल (यूनाइटेड)
- तेलुगु देशम पार्टी
- लोजपा
- AD(S)
- NPP
- RPI(A)
- AGP
- PMK
- TMC(M)
- AJSU
- NDPP
- एम.एन.एफ
- एस.के.एफ 1
- जनता दल (सेक्युलर)
INDIA गठबंधन के प्रमुख साथी दल
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPIM)
- तृणमूल कांग्रेस (TMC)
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI)
- द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)
- जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC)
- झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (NCP SP)
- राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
- समाजवादी पार्टी (SP)
- शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (SHS UBT)
- अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB)
- जातीय दल असम (JDA)
- समाजवादी गणराज्य पार्टी (SGP)