Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > करनाल में होटल, कैफे और स्पा सेंटरों पर पुलिस-सीडब्ल्यूसी की छापेमारी, मची अफरा-तफरी- जब पुलिस ने मारी ‘धड़धड़ाती एंट्री’

करनाल में होटल, कैफे और स्पा सेंटरों पर पुलिस-सीडब्ल्यूसी की छापेमारी, मची अफरा-तफरी- जब पुलिस ने मारी ‘धड़धड़ाती एंट्री’

करनाल में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस और बाल संरक्षण समिति (सीडब्ल्यूसी) पंचकूला की संयुक्त टीम ने मुगल कनाल स्थित होटल, कैफे और स्पा सेंटरों पर बड़ी छापेमारी की। अचानक हुई रेड से इन जगहों पर हड़कंप मच गया और कई युवक-युवतियां पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जांच के दौरान पुलिस ने न सिर्फ लाइसेंस और एंट्री रजिस्टर खंगाले, बल्कि संचालकों को सख्त चेतावनी भी दी कि अब शहर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: September 8, 2025 19:41:18 IST

प्रवीण वालिया-करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Police-CWC Raid On Hotels-Cafes And Spa Centres In Karnal : करनाल में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस और बाल संरक्षण समिति (सीडब्ल्यूसी) पंचकूला की संयुक्त टीम ने मुगल कनाल स्थित होटल, कैफे और स्पा सेंटरों पर बड़ी छापेमारी की। अचानक हुई रेड से इन जगहों पर हड़कंप मच गया और कई युवक-युवतियां पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जांच के दौरान पुलिस ने न सिर्फ लाइसेंस और एंट्री रजिस्टर खंगाले, बल्कि संचालकों को सख्त चेतावनी भी दी कि अब शहर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

  • रेड के दौरान अफरातफरी, कई युवक-युवतियां डिटेन
  • कैफे में बनते हैं छोटे कैबिन, बच्चों से वसूला जाता है किराया
  • नाबालिगों की तलाश थी मुख्य मकसद, बालिग युवक-युवतियां मिले
  • नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई, लाइसेंस भी रद्द होंगे

पहले से थी पुलिस की नजर

सिविल लाइन थाना पुलिस इन कैफे और स्पा सेंटरों पर पहले से ही कड़ी नजर बनाए हुए थी। बीते दिनों भी यहां से लड़के-लड़कियां पकड़े गए थे। दरअसल, कैफों में छोटे-छोटे कैबिन बनाए जाते हैं, जहां स्कूल-कॉलेज के छात्र तक पहुंचने लगे हैं। संचालक इनसे करीब 200 रुपये प्रति घंटे का किराया वसूलते हैं। कॉफी परोसने की आड़ में यहां गलत गतिविधियों की शिकायतें सामने आई थीं।

दस्तावेजों की जांच

छापेमारी के दौरान पुलिस ने सभी कैफे और स्पा सेंटरों के लाइसेंस और एंट्री रजिस्टर खंगाले। इसका उद्देश्य यह पता लगाना था कि किन लोगों का बार-बार इन जगहों पर आना-जाना रहता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नाबालिग नहीं, कई बालिग युवक-युवतियां मिले

सीडब्ल्यूसी चेयरमैन उमेश चानना ने बताया कि छापेमारी का मुख्य मकसद यह देखना था कि कहीं नाबालिग लड़कियां तो शामिल नहीं हैं। जांच में नाबालिग तो नहीं मिले, लेकिन कई बालिग युवक-युवतियां जरूर मौके से पकड़े गए। इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।उन्होंने बताया कि हाल ही में एक नाबालिग लड़की गर्भवती मिली थी। उसने सीडब्ल्यूसी के सामने पेश होकर बयान दर्ज करवाए थे। उसी मामले के बाद ही कार्रवाई तेज की गई और होटल, कैफे व स्पा सेंटरों को टारगेट किया गया।

अभिभावकों से अपील

रेड के दौरान सीडब्ल्यूसी सदस्य मीना कुमारी और महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थीं। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि कैफे और स्पा संचालक अपनी गतिविधियां तुरंत सुधार लें, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी रामलाल ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें, क्योंकि कई बार स्कूल-कॉलेज के छात्र इन जगहों पर चले जाते हैं, जहां उनका गलत इस्तेमाल होता है।

कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

थाना प्रभारी रामलाल ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में और भी होटल, कैफे व स्पा सेंटरों की अचानक चेकिंग होगी। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर न केवल संचालकों के खिलाफ केस दर्ज होगा बल्कि लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। साथ ही उन मकान मालिकों पर भी कार्रवाई होगी, जो ऐसे कारोबारियों को अपनी इमारत किराये पर देते हैं।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?