India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सहकारिता विभाग की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिसमें मुख्य रूप से वीटा बूथों का आवंटन महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर, 50% तक आरक्षण सुनिश्चित करने और महिला सीएम पैक्स (PACS) के गठन व संचालन को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
सहकारी बैंकों को आधुनिक आईटी सुविधाओं से लैस करने पर जोर
प्रदेश के सहकारी बैंकों को आधुनिक आईटी सुविधाओं से लैस करने पर जोर, ताकि किसानों और उपभोक्ताओं को पारदर्शी व समयबद्ध सेवाएं मिल सकें। किसानों को सरकार की योजनाओं की सब्सिडी और भुगतान सीधे सहकारी बैंकों के माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिए गए। सहकारी शुगर मिलों के माध्यम से गन्ना उत्पादकों को कम किराए पर गन्ना काटने की मशीनें उपलब्ध कराने की पहल की गई।