Live
ePaper
Search
Home > State > Rajasthan > Udaipur News: युवक को मछली पकड़ना पड़ा भारी! 13 घंटे बाद शव मिलने से मचा हड़कंप

Udaipur News: युवक को मछली पकड़ना पड़ा भारी! 13 घंटे बाद शव मिलने से मचा हड़कंप

Tragic river accident in Udaipur: उदयपुर शहर की आयड़ नदी का उफान पर आने के साथ युवाओं को गलतियां भारी पड़ रही है। मछली पकड़ने आए युवक की हुई दर्दनाक मौत

Written By: shristi S
Last Updated: September 8, 2025 14:24:42 IST

Man drowning incident in Udaipur: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में आयड़ नदी (Aydi river) का उफान शनिवार को फिर से जानलेवा साबित हुआ। शहर के कई हिस्सों में बढ़ते पानी के बीच युवाओं की लापरवाही ने एक परिवार के लिए भारी दुख ला दिया। अलिपुरा क्षेत्र से पुलां तक जाने वाली कनेक्टिंग पुलिया पर एक युवक, शेरू खान (30) बहाव में फंस गया और करीब 13 घंटे बाद उसका शव नदी के आधा किलोमीटर दूर से बरामद किया गया।

क्या हैं पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, घटना रात 10:30 बजे की है। शेरू खान, जो पुलां स्थित आलू फैक्ट्री का रहने वाला था, अपने दो बच्चों का पिता था। नदी किनारे बने चैनल में फंसते ही लोगों ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने आमजन की मदद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जो सुबह 4 बजे तक जारी रहा, लेकिन युवक नहीं मिला। करीब 13 घंटे की खोजबीन के बाद, सुबह देर से शव नदी के बहाव में आधा किलोमीटर दूर पाया गया। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम ने मिलकर शव को बाहर निकाल चिकित्सालय पहुँचाया।

जान जोखिम में डालने से बचे- अधिकारी

आयड़ नदी के उफान और तेज बहाव ने फिर साबित कर दिया कि पानी की ताकत इंसान की मेहनत और तैराकी से बड़ी होती है। अधिकारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि मछली पकड़ने जैसी छोटी-सी हरकत के लिए अपनी जान जोखिम में डालना उचित नहीं। शहरवासियों के लिए यह घटना चेतावनी है कि बरसात और उफान वाली नदियों के पास कभी भी लापरवाही न करें। सुरक्षित दूरी बनाए रखना ही सबसे बड़ा बचाव है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?