लाड़वा-विजय कौशिक-India News (इंडिया न्यूज) Lightning Struck The House : लाड़वा के गाँव धनोरा जाटान मे आज तब आफत का पहाड़ टूट पड़ा जब चम्पा के घर पर आसमानी बिजली गिर गई। गनीमत ये रही की तब परिवार के घर वाले घर से बाहर ही थे। आसमानी बिजली गिरने से घर की छत के साथ साथ पूरा घर चकना चूर हो गया। इसके कारण घर मे बंधी गाय कड़ियों के मकान के नीचे दब गई। जैसे ही बिजली गिरने की आवाज आई तो सारा मोहल्ला इक्कठा हो गया। जिसके सभी ने मिलजुल कर गाय को घर के मलबे से बाहर निकाला गाय को भी काफी चोटें आई हैं।
माँ व उनकी बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था
चम्पा शारीरिक रूप से विकलांग हैं जिसके कारण उसके पति ने उसको छोड़ दिया था। चम्पा ने बताया कि वह अपने परिवार का पालन पौषण गाय का दूध बेचकर व विकलांगता वाली पेंशन से करती है। उसकी लड़कियां उसका हाथ बंटाती है। चम्पा अपने पिता के यहाँ मायके मे उनसे अलग रहती है। उनकी 2 बेटियाँ है उनके परिवार का पालन पोषण व उनका आशियाना भी ढह गया। माँ व उनकी बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। पड़ोसियों ने उनके समझाया कि उनका परिवार मे सब सुरक्षित है ये मालिक का सुकर है। चम्पा ने मुख्यमंत्री जी से विनती करते हुए अपील की मेरे घर को प्राकृतिक आपदा मे हुई हानि से मेरी सहायता की जाए। जिससे मैं अपना व अपनी लड़कियों का पालन पौषण कर सकूँ।