India News (इंडिया न्यूज), A Young Man Burnt Due To Electric Shock : पानीपत जिले के छाजपुर खुर्द पावर हाउस के सामने बनी कॉलोनी में दादा खेड़े के पास वाले मकान पर पेंट करते समय हाईटेक बिजली के तारों की चपेट में आने से सोनू पुत्र छतरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सोनू पुत्र छतर सिंह 28 वर्षीय मकान पर सीढ़ी लगाकर पेंट कर रहा था।
सीढ़ी गिली होने के कारण तारों से टकरा गई, जिससे सीढ़ी में करंट आ गया
सीढ़ी गिली होने के कारण हाईटेक तारों से टकरा गई, जिससे सीढ़ी में करंट आ गया और सोनू घायल हो गया तथा दो मकानों में रखे सभी बिजली उपकरण भी जल गए। यह देख कर लोगों में हड़कंप मच गया। बड़ी मशक्कत से सोनू को बिजली से छूटवाया। उसे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए बिजवाया सोनू हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजिआई में रैफर कर दिया है। सोनू दो बच्चों के पिता है। तीन भाइयों में दूसरे नंबर के है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की तार बहुत नीचे है। जिसके कारण ये हादसा हुआ है।