Live
ePaper
Search
Home > State > Chhattisgarh > मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले MBBS छात्र ने क्यों कि आत्महत्या? वजह जान कांप जाएंगे

मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले MBBS छात्र ने क्यों कि आत्महत्या? वजह जान कांप जाएंगे

Suicide Case in Korba: कोरबा मेडिकल कॉलेज में MBSS के फर्स्ट ईयर के एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। शनिवार को हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव।

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-09-06 17:47:45

MBBS Student Suicide in Korba: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मेडिकल कॉलेज (Medical College) के हॉस्टल में MBBS प्रथम वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना शनिवार को उस समय सामने आई जब छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचा और उसकी तलाश शुरू की गई।

क्या हैं पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार मृतक छात्र का नाम हिमांशु कश्यप (21 वर्ष) है, जो बिलासपुर का रहने वाला था। वह मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के कमरा नंबर A/13 में अपने साथी पुष्प राज के साथ रहता था। शनिवार को हिमांशु ने कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के परीक्षा हॉल में अनुपस्थित रहने के बाद साथी छात्रों ने और कॉलेज प्रशासन ने उसकी खोजबीन की। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो हिमांशु का शव लोहे के एंगल से लटकता मिला। इस दृश्य को देखकर हॉस्टल परिसर में अफरा-तफरी और गम का माहौल फैल गया। करीब 150 छात्र इस घटना से गहरे सदमे में हैं।

क्या थी आत्महत्या की वजह?

कॉलेज के अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने बताया कि हिमांशु लगातार पढ़ाई को लेकर तनाव में था। वह पिछले एक साल से बैकलॉग्स से जूझ रहा था। उसने तीन पेपर पहले ही दे दिए थे और रविवार को चौथा पेपर होना था। लेकिन परीक्षा में गैरहाजिर रहने के बाद ही मामला संदेहास्पद लगा और जांच के दौरान आत्महत्या की खबर सामने आई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने तक कमरे को सील कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया परिजनों के आने के बाद पूरी की जाएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने न केवल मेडिकल कॉलेज बल्कि पूरे छात्र समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। अब पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि किन परिस्थितियों ने इस युवा छात्र को ऐसा कठोर कदम उठाने पर मजबूर किया।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?