वाहनों की लगी लंबी कतारें
इसी बीच, शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज (Shahjahanpur Medical College) भी बाढ़ के पानी की चपेट में आ गया। अस्पताल परिसर और वार्डों में पानी घुस जाने से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने मिलकर मरीजों की सुरक्षा और इलाज में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए लगातार प्रयास किया। प्रशासन ने यहां आपातकालीन व्यवस्था लागू करते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।
इन इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी
बढ़ते संकट को देखते हुए SDRF की टीमें सक्रिय हो गई हैं। बचावकर्मी रेस्क्यू बोट और अन्य उपकरणों की मदद से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन लगातार मुनादी और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को चेतावनी दे रहा है कि वे घरों से बाहर निकलकर ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर जाएं और किसी तरह का जोखिम न उठाएं।