Live
ePaper
Search
Home > State > Uttar Pradesh > भारी बारिश और बैराज से छोड़े पानी ने बढ़ाया संकट, यूपी का ये जिला हुआ जलमग्न

भारी बारिश और बैराज से छोड़े पानी ने बढ़ाया संकट, यूपी का ये जिला हुआ जलमग्न

Shahjahanpur flood affected areas: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बाढ़ का संकट लगातार गहराता जा रहा है। भारी बारिश और दियुनी बैराज से छोड़े गए पानी के चलते जलस्तर बढ़ रहा है।

Written By: shristi S
Last Updated: September 6, 2025 13:59:50 IST

Shahjahanpur flood news: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) का शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिला इस समय भीषण बाढ़ (flood) की मार झेल रहा है। पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और दियुनी बैराज से छोड़े गए पानी ने गर्रा और खन्नौत नदियों को उफान पर ला दिया है। नदियों का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि अब पानी शहर के निचले इलाकों तक पहुंच चुका है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

वाहनों की लगी लंबी कतारें

शनिवार की सुबह हालात अचानक गंभीर हो गई जब नेशनल हाईवे पर पानी भर गया। जगह-जगह जलभराव के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई। यात्रियों और राहगीरों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया।

इसी बीच, शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज (Shahjahanpur Medical College) भी बाढ़ के पानी की चपेट में आ गया। अस्पताल परिसर और वार्डों में पानी घुस जाने से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने मिलकर मरीजों की सुरक्षा और इलाज में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए लगातार प्रयास किया। प्रशासन ने यहां आपातकालीन व्यवस्था लागू करते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।

इन इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

शहर के लोदीपुर, सुभाष नगर और अजीजगंज जैसे इलाकों में बाढ़ का पानी गलियों और मकानों में घुस चुका है। कई घरों में घुटनों तक पानी भर जाने से लोग अपने बच्चों और जरूरी सामान के साथ सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं। कई परिवार राहत शिविरों का सहारा लेने पर मजबूर हैं।

बढ़ते संकट को देखते हुए SDRF की टीमें सक्रिय हो गई हैं। बचावकर्मी रेस्क्यू बोट और अन्य उपकरणों की मदद से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन लगातार मुनादी और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को चेतावनी दे रहा है कि वे घरों से बाहर निकलकर ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर जाएं और किसी तरह का जोखिम न उठाएं।

राहत शिविरों में राहत व्यवस्था की गई

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन हालात पर लगातार निगरानी रखे हुए है। राहत शिविरों में भोजन, पीने का पानी और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही, बिजली और संचार व्यवस्था को बहाल रखने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। फिलहाल, शहर के लोग इस चिंता में हैं कि अगर नदियों का जलस्तर और बढ़ा तो हालात और भयावह हो सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?