469
Sonbhadra Murder News: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के सोनभद्र (sonbhadra) जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया हैं जिसमें अंधविश्वास के कारण परसोई गांव में देर रात पड़ोंसियों ने भूत- प्रेत के शक में बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार बुरी तरह हमला हुआ। इस हमले में महिला की मौत हो गई तो वही महिला का पति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हैं।
क्या हैं पूरा मामला?
गांव के ही गुलाब खरवार, सोमारू खरवार और 3–4 महिलाओं ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को शक था कि बाबूलाल और उनकी पत्नी भूत-प्रेत करवाते हैं, जिसकी वजह से उनके परिवार में बीमारी और अशांति बनी रहती है। इसी अंधविश्वास को आधार बनाकर पड़ोसियों ने बीती रात दंपति पर हमला बोल दिया। धारदार हथियार से हुए हमले में रजवंती की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल बाबूलाल को पहले डायल 112 की मदद से चोपन सीएचसी पहुंचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया।
क्या हैं परिजनों का आरोप?
मृतका की बेटी शांति ने बताया कि गुलाब खरवार और उसके परिवार के लोग पहले भी भूत-प्रेत के बहाने उनके घर वालों से झगड़ा कर चुके हैं। उसने कहा कि घटना की शाम भी गुलाब, सोमारू और उनकी घर की महिलाओं ने मिलकर धारदार हथियार से उसके माता-पिता पर हमला कर दिया।
डॉक्टर और पुलिस का बयान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के डॉ. आकाश कुमार ने पुष्टि की कि विवाद भूत-प्रेत को लेकर हुआ था और मारपीट में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची। मुख्य आरोपी गुलाब खरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।