484
					
						                    
                
            Unnao Accident News: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के उन्नाव (unnao) जिले में बुधवार की शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास खड़ी कार में गोरखपुर के एक किराना व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कार स्टार्ट थी, शीशे बंद थे और एसी चल रहा था। गाड़ी की स्थिति देखकर मौके पर पहुंचे लोग और पुलिस स्तब्ध रह गए।
सुबह से खड़ी थी कार?
जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की कार बुधवार तड़के लगभग तीन बजे से आगरा जाने वाली लेन पर खड़ी दिखाई दी। यूपीडा की रेस्क्यू टीम जब मौके पर पहुंची तो कार में बैठा युवक शराब पीता हुआ मिला। टीम ने उसे वहां से गाड़ी हटाने की बात कही, जिस पर उसने पांच मिनट में कार हटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी कार दिन भर वहीं खड़ी रही।
दिनभर किसी ने नहीं दी तवज्जो
स्थानीय लोगों और गुजरने वाले वाहन चालकों को लगा कि युवक कार में सो रहा है। इसलिए किसी ने अधिक ध्यान नहीं दिया। लेकिन बुधवार शाम करीब पांच बजे तक जब कार वहीं खड़ी रही तो यूपीडा टीम और पुलिस को शक हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और कार का दरवाजा खोला। अंदर का नजारा चौंकाने वाला था—युवक मृत अवस्था में ड्राइवर सीट पर पड़ा था, गाड़ी स्टार्ट थी, एसी चालू था। पास में शराब की खाली बोतल, गिलास, एक चादर और कुछ अमरूद मिले।
कौन था मृतक?
मृतक की पहचान गोरखपुर निवासी रमन धर दुबे (41 वर्ष) के रूप में हुई। वे किराने के थोक व्यापारी थे। पुलिस को मौके से मिले कागजात के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया। छोटे भाई अमन धर दुबे ने बताया कि रमन मंगलवार शाम बेटी से मिलने गुरुग्राम के लिए निकले थे। उस समय वे नशे में थे। शुरुआत में चालक और भाई भी साथ थे, लेकिन रमन ने जिद करके उन्हें रास्ते में उतार दिया और अकेले ही गुरुग्राम जाने की बात कहकर निकल पड़े।
पुलिस की प्रारंभिक आशंका
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत नशे की हालत में लंबे समय तक एसी चलाने से ऑक्सीजन की कमी या हृदय गति रुकने से हुई प्रतीत होती है। हालांकि पुलिस अन्य संभावित बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।