Live
ePaper
Search
Home > State > Uttar Pradesh > Kasganj Encounter: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, हत्या के महज 12 घंटे बाद आरोपियों को इस तरह दबोचा

Kasganj Encounter: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, हत्या के महज 12 घंटे बाद आरोपियों को इस तरह दबोचा

Rajkumar murder case: यूपी के कासगंज (kasganj) में राजकुमार हत्याकांड (Rajkumar Murder Case) ने कासगंज में सनसनी फैला दी थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दो आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है। अब पूरा ध्यान तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी पर केंद्रित है।

Written By: shristi S
Last Updated: September 4, 2025 11:04:07 IST

Kasganj police action: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के  कासगंज(Kasganj) जनपद में राजकुमार की बेरहमी से हुई हत्या के बाद पुलिस ने सख़्ती दिखाते हुए महज़ 12 घंटे के भीतर आरोपियों को ढेर कर दिया। देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने से दोनों आरोपी असलम और शमशुल घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है।

क्या हैं पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के नबाबगंज नगरिया बाजार में बीते दिन राजकुमार नामक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इसी वारदात में उसका साथी टिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने पटियाली सीओ संतोष कुमार की देखरेख में चार टीमों का गठन किया। टीमों में सिकंदरपुर वैश्य पुलिस, पटियाली पुलिस, सर्विलांस और एसओजी शामिल रहे।

राजकुमार की हत्या के पीछे पैसों का विवाद सामने आया। जानकारी के अनुसार आरोपी असलम ने राजकुमार से 10 हजार रुपये उधार लिए थे। जब राजकुमार ने रकम वापस मांगी तो विवाद बढ़ गया और असलम व उसके भाई शमशुल ने मिलकर चाकुओं से उसकी हत्या कर दी।

कैसे बदमाशों को दबोचा?

पुलिस को सुराग मिला कि आरोपी असलम और शमशुल उस्मानपुर के जंगल की ओर भागने की फिराक में हैं। जैसे ही वे बूढ़ी गंगा पुलिया के पास पहुँचे, पुलिस ने घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देख दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी और वे वहीं ढेर हो गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और चार खोखा कारतूस बरामद किए। घायल अवस्था में दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या हैं पुलिस की प्रतिक्रिया?

SP अंकिता शर्मा ने बताया कि हत्या का कारण पैसों का विवाद था। उन्होंने कहा कि तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सूचना पर घेराबंदी की गई, जिसमें दो आरोपी घायल होकर गिरफ्तार हुए हैं। तीसरे आरोपी की तलाश में टीमें लगी हैं।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?