Live
ePaper
Search
Home > State > Bihar > Anil Sharma: पीएम मोदी की माँ को गाली देने पर अनिल शर्मा का कांग्रेस और RJD पर हमला, कहा- राहुल-तेजस्वी की चुप्पी दर्शाती है संस्कार

Anil Sharma: पीएम मोदी की माँ को गाली देने पर अनिल शर्मा का कांग्रेस और RJD पर हमला, कहा- राहुल-तेजस्वी की चुप्पी दर्शाती है संस्कार

Anil Sharma slams rahul tejashwi: बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने दरभंगा में राजद और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को गाली दिए जाने की घटना को लेकर आज कहा कि बिहार की धरती से पीएम मोदी की माँ को गाली देने से बिहार के लोग मर्माहत हैं।

Written By: shristi S
Last Updated: September 3, 2025 18:02:01 IST

Anil Sharma on PM Narendra Modi mother insult: बिहार के दरभंगा में राजद और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की माँ के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है। भाजपा नेताओं ने इस घटना को बिहार की संस्कृति और परंपरा पर हमला बताते हुए कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने सोमवार को पटना में प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि  बिहार की धरती से पीएम मोदी की माँ को गाली देने से न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लोग मर्माहत हैं।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना

अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने इस घटना पर अब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि खेद तक व्यक्त न करना इस बात का प्रतीक है कि इनके पास न तो संस्कार हैं और न ही संस्कृति का कोई ख्याल। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी से खेद की उम्मीद करना व्यर्थ है क्योंकि वह पहले भी प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं।

“राहुल गांधी कभी नहीं बनेंगे पीएम”- अनिल शर्मा

भाजपा नेता ने आगे दावा किया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने जीवनकाल में कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। उनके अनुसार राहुल गांधी ने अपने आचरण और भाषा से स्वयं अपना व्यक्तित्व और सम्मान खो दिया है। उन्होंने कांग्रेस की राजनीति पर आरोप लगाया कि यह हमेशा देश को गुमराह करने और समाज में भ्रम फैलाने का काम करती रही है।

विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर बड़ा बयान

प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जंगलराज बनाम मंगलराज की लड़ाई होगी। उनके अनुसार यह संघर्ष सुशासन और कुशासन, सदाचार और भ्रष्टाचार, सामाजिक समरसता और जातीय उन्माद, विकास और विनाश के बीच होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इसका परिणाम महागठबंधन की हालत 2010 जैसी कर देगा।

पुराने विवादों का ज़िक्र

भाजपा नेता ने राजद (RJD) के मंच से “भूराबाल साफ़ करो” जैसे नारों का भी ज़िक्र किया और कहा कि ऐसे उन्मादी नारे अब जनता को प्रभावित नहीं करेंगे। उन्होंने दावा किया कि यदुवंशी समाज सनातन धर्म के प्रति समर्पित है और उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने मोतिहारी की एक घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने वोटबैंक की राजनीति के कारण उस पर निंदा तक नहीं की।

कांग्रेस पर मंडल आयोग विरोध का आरोप

अनिल शर्मा ने दलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की स्थिति का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सबसे लंबा शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने इन वर्गों के लिए ठोस काम नहीं किया और मंडल कमीशन का भी विरोध किया।  भाजपा नेता ने एनडीए महिला मोर्चा द्वारा घोषित 4 सितंबर के बिहार बंद के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यह बंद महिलाओं और समाज के सम्मान के लिए है और इसमें सभी वर्गों को साथ देना चाहिए।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?