Live
ePaper
Search
Home > India > PM Narendra Modi: पीएम मोदी के जन्मदिन के लिए छात्रों ने बनाया अनोखा तोहफा, देख हो जाएंगे हैरान

PM Narendra Modi: पीएम मोदी के जन्मदिन के लिए छात्रों ने बनाया अनोखा तोहफा, देख हो जाएंगे हैरान

Bhubaneswar Student made PM Modi Chocolate Statue: ओड़िशा के राजधनी भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बेकिंग और पेस्ट्री आर्ट्स के डिप्लोमा छात्रों ने एक ऐसा काम किया है, जो न सिर्फ कला की मिसाल है बल्कि देशभक्ति की भावना से भी जुड़ा है। इन छात्रों ने मिलकर 70 किलो चॉकलेट से प्रधानमंत्री मोदी की सजीव प्रतिमा तैयार की है।

Written By: shristi S
Last Updated: September 3, 2025 17:09:41 IST

PM Modi Chocolate Statue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन को खास बनाने के लिए इस बार ओड़िशा (odisha) की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में एक अनोखी पहल की गई। जहां आमतौर पर जन्मदिन पर फूल, केक या उपहार दिए जाते हैं, वहीं बेकिंग और पेस्ट्री आर्ट्स के डिप्लोमा छात्रों ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसने कला, देशभक्ति और नवाचार तीनों का संगम पेश किया। इन छात्रों ने मिलकर 70 किलो चॉकलेट से पीएम मोदी की जीवंत प्रतिमा तैयार की है, जो हर किसी का ध्यान खींच रही है।

सात दिन की मेहनत और 15 छात्रों की रचनात्मकता

यह प्रतिमा साधारण नहीं, बल्कि अत्यंत बारीकी से गढ़ी गई कलाकृति है। इसमें 55 किलो डार्क चॉकलेट और 15 किलो व्हाइट चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया। जहाँ डार्क चॉकलेट से पूरी प्रतिमा की संरचना तैयार की गई, वहीं व्हाइट चॉकलेट से चेहरे के भाव और सूक्ष्म बारीकियों को उकेरा गया, ताकि प्रतिमा को वास्तविक रूप दिया जा सके। इस अनूठी पहल का नेतृत्व प्रशिक्षक राकेश कुमार साहू और रंजन परिड़ा ने किया। उनके मार्गदर्शन में 15 छात्रों की टीम ने लगातार सात दिनों तक दिन-रात मेहनत करके इस प्रतिमा को तैयार किया।

सिर्फ कला नहीं योजनाओं का बना प्रतीक

इस प्रतिमा की सबसे खास बात यह है कि इसमें सिर्फ प्रधानमंत्री का चेहरा ही नहीं दिखाया गया, बल्कि उनकी सरकार की प्रमुख योजनाओं को भी प्रतीकात्मक रूप से शामिल किया गया है। उज्ज्वला योजना, जन धन योजना और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों की झलक प्रतिमा की सजावट में देखने को मिलती है। छात्रों का कहना है कि वे केवल एक नेता की आकृति गढ़ना नहीं चाहते थे, बल्कि उनके विचारों और कार्यों को भी इसमें समाहित करना चाहते थे।

पहली बार भारत में इतनी बड़ी चॉकलेट प्रतिमा

भुवनेश्वर स्थित संस्थान ‘क्लब चॉकलेट’ का दावा है कि भारत में पहली बार किसी प्रधानमंत्री की इतनी बड़ी और जीवंत चॉकलेट (Chocolate Statue) प्रतिमा बनाई गई है। यह न सिर्फ एक कला प्रयोग है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

यह प्रतिमा फिलहाल क्लब चॉकलेट परिसर में रखी गई है और 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आम जनता के लिए विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी। आयोजकों का मानना है कि यह कलाकृति कला प्रेमियों और आम नागरिकों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?