India News (इंडिया न्यूज), Online Draw For Subsidy On Agricultural Equipment : फसल अवशेष प्रबंधन के प्रोत्साहन हेतु कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2025-26 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए विभागीय पोर्टल पर 20-अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए गए थे। जिला पानीपत में कुल 1104 कृषि यंत्रो आवेदन प्राप्त हुए है। योजना के दिशा-निर्देशानुसार अनुसूचित जाति के सभी आवेदन कर्ता किसानों के 19 आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है।
गलत जानकारी पाए जाने पर संबंधित किसान अनुदान के पात्र नहीं होंगे
जिन कृषि यंत्रों में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं उनमें से लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से दिनांक 4 सितंबर को दोपहर 11.30 बजे जिला सचिवालय में द्वितीय तल पर किया जाएगा। दस्तावेजों में किसी प्रकार की कोई कमी अथवा गलत जानकारी पाए जाने पर संबंधित किसान अनुदान के पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक कार्यालय, पानीपत व सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।