869
					
						                    
                
            Hapur highway accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पिलखुवा क्षेत्र में सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास हाईवे-9 पर तेज रफ्तार कार ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार तीन लोगों की जान चली गई, जबकि आरोपी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, धौलाना क्षेत्र के देहरा निवासी आलिम (32), हसनपुर निवासी उमेश पाल (58) और देहरा निवासी सचिन (28) किसी काम से हापुड़ कचहरी गए थे। शाम को काम खत्म करने के बाद तीनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे पिलखुवा की नगर कोतवाली इलाके में सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
मौके पर मची अफरा-तफरी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि आलिम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल उमेश पाल और सचिन को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सरस्वती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोनों को भी मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। मृतकों की पहचान होते ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही गांवों में कोहराम मच गया। परिवारजन बेसुध होकर अस्पताल पहुंचे और अपनों को खोने का गम उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था।