प्रवीण वालिया, India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : उड़ीसा कटक में जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में आयोजित नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एसके मार्शल आर्ट फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया करनाल की बेटी आरवी मदान ने अंडर 38 किलो वर्ग भार में भाग ले कर कड़ी मेहनत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 17 राज्यों से आए खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा कर के ब्रोज मेडल हासिल कर पुरे हरियाणा का नाम भारत देश में रौशन किया इसी खुशी में एसके मार्शल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटरनेशनल मास्टर सतीश कुमार राणा द्वारा बेटी को 1 सितंबर 2025 को कल शाम 5:00 बजे बसंत विहार रोड नियर पेट्रोल पंप के पास फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया जाएगा।
आरवी मदान ने सबसे पहले फाइट में दिल्ली की खिलाड़ी को हराया
इंटरनेशनल मास्टर सतीश कुमार ने बताया की बेटी खिलाड़ी आरवी मदान ने सबसे पहले फाइट में दिल्ली की खिलाड़ी को हराया। दूसरी फाइट में उत्तराखंड की खिलाड़ी को हराया तीसरी फाइट में राजस्थान की खिलाड़ी से कुछ अंकों से पीछे रहकर ब्रोंज मेडल पर संतोष करना पड़ा। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को सम्मानित करना बहुत जरूरी है जिससे खिलाड़ी सम्मान पाकर वह और भी अधिक कड़ी मेहनत कर अपने देश के लिए खेल में भाग लेकर मेडल लाने की कोशिश करता है और इस प्रकार के सम्मान से और भी खिलाड़ी मोटिवेट होते हैं। सम्मान पाकर खिलाड़ी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और अपने देश के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर मेडल लाते हैं खिलाड़ियों का समय-समय पर सम्मान होते रहना चाहिए।