561
Indian stock market: अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ (Trump Tarrif) का जीडीपी पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं मानी जा रही है। पहली तिमाही में जीडीपी (GDP) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इसी बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 368.48 अंक चढ़कर 80,178.13 पर पहुंच गया।
इन कंपनियों के शेयरों में देखी गई बढ़त
आज शेयर बाज़ार में कई कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई। जिसमें इन्फोसिस के शेयर 1.90% बढ़े, बजाज फाइनेंस 1.65% चढ़ा, टेक महिन्द्रा 1.63% ऊपर गया, अडानी पोर्ट्स 1.47% बढ़ा और पावर ग्रिड के शेयर 1.32% मजबूत हुए। वहीं, कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। मारुति सुजुकी के शेयर 0.54% घटे, हिन्दुस्तान यूनिलिवर 0.53% नीचे आया, सन फार्मा में 0.34% की गिरावट हुई, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.30% फिसला और आईटीसी के शेयर 0.12% कम हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सपर्ट की राय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय दुनिया और देश दोनों स्तरों पर बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिनका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन, रूस और भारत का करीब आना ताकत के संतुलन में बदलाव की ओर इशारा करता है, जो आने वाले समय में व्यापार और निवेश पर असर डालेगा। साथ ही, अमेरिका की अदालत ने ट्रंप टैरिफ को गैरकानूनी बताया है। अगर सुप्रीम कोर्ट भी इस फैसले को सही ठहराता है, तो अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए माहौल और बेहतर होगा और भारत जैसे उभरते देशों को फायदा मिल सकता है।
घरेलू स्तर पर भी भारत की अर्थव्यवस्था ने पहली तिमाही में 7.8% की मजबूत वृद्धि दिखाई है, जो उम्मीद से ज्यादा है। यह निवेशकों का भरोसा बढ़ाता है और शेयर बाजार को सहारा दे सकता है। यानी, अंतरराष्ट्रीय हालात और देश की आर्थिक मजबूती मिलकर भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक माहौल बना रहे हैं।