1.1K
स्मृति ईरानी ने बताया कि SPARK का अगला अध्याय युवा उद्यमियों, खासकर युवा महिलाओं, को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित होगा। उनका मानना है कि नई पीढ़ी की महिलाएँ यदि आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता की दिशा में बढ़ेंगी, तो आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी ।
Smriti Irani on SPARK 100K Collective: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की नेता स्मृति ईरानी (smriti Irani) ने रविवार को स्पार्क कलेक्टिव 100K (SPARK 100K) लॉन्च किया। यह पहल एलायंस फॉर ग्लोबल गुड जेंडर इक्विटी एंड इक्वैलिटी के अंतर्गत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में 1,00,000 महिला उद्यमियों को वित्तीय सहायता, स्वतंत्रता और व्यवसाय विस्तार का अवसर प्रदान करना है।
महिलाओं की आर्थिक शक्ति पर जोर
कार्यक्रम के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत की महिलाओं ने हमेशा अपनी क्षमता को साबित किया है, लेकिन सही अवसर और संसाधन मिलने पर वे न केवल खुद को बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बना सकती हैं। उन्होंने याद दिलाया कि ‘जन धन योजना’ (jan Dhan Yojana) ने करोड़ों महिलाओं को पहली बार औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा और ‘मुद्रा योजना’ (Mudra Yojana) ने यह दिखाया कि यदि महिलाओं को ऋण उपलब्ध हो, तो वे छोटे व्यवसायों से लेकर बड़े उद्यम खड़े करने तक सक्षम हैं।
It’s time for women-led enterprises in India to Rise and Roar! 🇮🇳
I am happy to announce the launch of the SPARK 100K Collective, a flagship initiative under the Alliance for Global Good: Gender Equity & Equality, aimed at empowering 100,000 women entrepreneurs across the… pic.twitter.com/XHF372ODYW
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 30, 2025
SPARK 100K कलेक्टिव का लक्ष्य
ईरानी ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि SPARK एक जन-आधारित पहल है कि लोगों द्वारा, लोगों के लिए और विशेष रूप से भारत की महिलाओं के लिए। उनका कहना था कि यह पहल खासतौर से उन महिलाओं को लक्षित करेगी जो छोटे स्तर पर व्यवसाय चला रही हैं, ताकि उन्हें कौशल विकास और ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर उनके कारोबार को अगले स्तर तक पहुँचाया जा सके ।
युवा उद्यमियों पर विशेष ध्यान
स्मृति ईरानी ने बताया कि SPARK का अगला अध्याय युवा उद्यमियों, खासकर युवा महिलाओं, को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित होगा। उनका मानना है कि नई पीढ़ी की महिलाएँ यदि आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता की दिशा में बढ़ेंगी, तो आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी ।
सोशल मीडिया पर साझा की खुशी
इस लॉन्च के बाद ईरानी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए लिखा कि भारत में महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों के लिए उठने और दहाड़ने का समय आ गया है। मुझे SPARK 100K कलेक्टिव की घोषणा करते हुए खुशी है, जो एक लाख महिला उद्यमियों को धन, स्वतंत्रता और विस्तार की क्षमता देने की दिशा में एक ठोस कदम है।