Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > स्कूल में गंडासी लेकर घुसा छात्र का पिता, हेडमास्टर को बनाया निशाना, स्कूल में मची अफरा-तफरी, बच्चे भी सहमे

स्कूल में गंडासी लेकर घुसा छात्र का पिता, हेडमास्टर को बनाया निशाना, स्कूल में मची अफरा-तफरी, बच्चे भी सहमे

प्रदेश के यमुनानगर जिले से एक बहुत ही सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक स्कूली छात्र का पिता स्कूल में गंडासी लेकर घुस गया और हेडमास्टर के पीछे पड़ गया। जिससे पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया और बच्चों में भी डर का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर स्कूल में एक बच्चे को मार पड़ी थी, जिसके चलते उसका पिता स्कूल में गंडासी लेकर घुस आया।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: August 31, 2025 21:15:08 IST

India News (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : प्रदेश के यमुनानगर जिले से एक बहुत ही सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक स्कूली छात्र का पिता स्कूल में गंडासी लेकर घुस गया और हेडमास्टर के पीछे पड़ गया। जिससे पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया और बच्चों में भी डर का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर स्कूल में एक बच्चे को मार पड़ी थी, जिसके चलते उसका पिता स्कूल में गंडासी लेकर घुस आया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए

वहीं इस घटना ने शिक्षा संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद अभिभावकों और शिक्षकों का कहना है कि स्कूलों में इस तरह की घटनाओं से बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हो जाता है और प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। 

खौफनाक माहौल से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई

जानकारी मुताबिक यमुनानगर जिले में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत अचानक हाथ में गंडासी लेकर स्कूल में घुस गया और हेडमास्टर  निशाना बनाते हुए उसके पीछे दौड़ पड़ा। अचानक बने इस खौफनाक माहौल से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे भी डर से बच्चे चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। वहीं इस स्थिति को काबू करने के लिए कई शिक्षक आरोपी के पीछे भागे, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आया।

स्कूल परिसर में खड़ी गाड़ियों के साथ भी तोड़-फोड़

इतना ही नहीं आरोपी द्वारा स्कूल परिसर में खड़ी गाड़ियों के साथ भी तोड़-फोड़ की गई। काफी मशक्कत के बाद स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों के सहयोग से आरोपी को काबू किया गया। और इस बारे पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को एक शिक्षक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया है। पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है। 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?