India News (इंडिया न्यूज), House Collapsed Due To Continuous Rain : हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना कस्बे में लगातार बारिश होने के कारण इसराना में एक मकान गली में गिर गया। जिस गली में मकान का मलबा गिरा वहां पर बच्चे खेल रहे थे । मलबे गिरने की आवाज से बच्चे भाग गए जिसमें वे बाल बाल बच्चे व संयोग रहा कि गली में कोई राहगीर नहीं था।
मलबा गिरने से गली में पानी रुकने के कारण आसपास के घरों में पानी घुस गया
उल्लेखनीय है कि धर्मवीर पुत्र हरका का मकान इसराना में मेन गली में स्थित है। धर्मवीर का परिवार हालांकि इस मकान में नहीं रहता। रविवार को लगातार बारिश के कारण मकान का मलबा गली में गिर गया। गली में मलबा गिरने से गली में पानी रुकने के कारण आसपास के घरों में पानी घुस गया, जिसके कारण काफी देर तक रास्ता रुका रहा बाद में जेसीबी द्वारा मलबा हटाया गया। जिसमें कोई जान की हानि नहीं हुई है।