कांग्रेस की नीतियों पर कसा तंज
इस तारीख को खत्म होगी मतदाता अधिकार यात्रा
बीजेपी को भी बोल चुके हैं कड़े बोल
जानकारी के लिए बता दें कि संजय निषाद की नारजगी इस वक्त भारतीय जनता पार्टी से भी है। उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का बयान भी दिया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में हलचल मच गई थी। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अपने सहयोगी दलो पर भरोसा होना चाहिए और अगर उन्हें भरोसा नही हैं तो वह कड़े फैसले ले सकती है। भाजपा को अगर लगता है कि उन्हें गठबंधन से फायदा नही मिल रहा है तो वह गठबंधन तोड़ सकती है। इस पर यूपी में बवाल मचा, हालांकि अब मामला शांत है। वहीं, संजय निषाद के बयान पर फैजाबाद सीट से लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा था कि यूपी में सत्ता परिवर्तन होने वाला है। उन्होंने इस बयान के पक्ष में संजय निषाद को कोट किया था।