Bank Holidays September 2025: इस साल सितंबर महीने की शुरुआत ही त्योहारों के साथ हो रही है। सितंबर, 2025 में पितृ भी है और महीने के अंतिम सप्ताह से पहले ही नवरात्र की शुरुआत भी हो जाएगी। इस महीने कई सरकारी छुट्टियां पड़ेंगी। इस दौरान स्कूल-कॉलेज और बैंकों में अवकाश रहेगा। अगर आप भी बैंक में जाकर अपने वित्त संबंधी काम करवाने में संतुष्टि महसूस करते हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि इस स्टोरी में हम आपको बताएं कि सितंबर महीने के दौरान कब-कब बैंकों में अवकाश रहेगा, जिससे आपको सहूलियत मिले।
15 दिन बैंक रहेंगे बंद (Banks closed for 15 days)
भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) हर महीने बैंकों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है। इस हिसाब से सितंबर, 2025 के लिए भी RBI की ओर से बैंकों में अवकाश (Bank Holidays in September 2025) की सूची जारी की गई है। इसके मुताबिक, सितंबर महीने के दौरान कुल 15 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी, जिसमें शनिवार और रविवार के अलावा अन्य अवकाश भी शामिल हैं। दरअसल, सितंबर में कई त्योहारों के अवसर पर बैंक अवकाश हैं, जिनमें ओणम, दुर्गा पूजा आदि शामिल हैं। पूरे भारत में बैंक प्रत्येक रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई पेंडिंग काम है तो पहले से ही अपनी योजना बना लेना बेहतर होगा।
सितंबर, 2025 में बैंक अवकाशों की सूची List of Bank Holidays in September, 2025
- 3 सितंबर – (बुधवार) : रांची (झारखंड) में कर्मा पूजा के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 4 सितंबर — (गुरुवार) : कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक पहले ओणम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
- 5 सितंबर — (शुक्रवार) : ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद/थिरुवोणम/मिलाद-ए-शरीफ के अवसर पर अहमदाबाद, आइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे।
- 6 सितंबर — (शनिवार) : गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में बैंक ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)/इंद्रजात्रा के अवसर पर बंद रहेंगे।
- 12 सितंबर — (शुक्रवार) : ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 22 सितंबर — (सोमवार) : नवरात्रि स्थापना के कारण जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
- 23 सितंबर — (मंगलवार) : महाराजा हरि सिंह जी की जयंती पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 29 सितंबर — (सोमवार) : महा सप्तमी/दुर्गा पूजा के अवसर पर अगरतला, गंगटोक और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
- 30 सितंबर — (मंगलवार) : महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा के अवसर पर अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, जयपुर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।