Live
ePaper
Search
Home > Business > Reliance AGM: मुकेश अंबानी ने लॉच की AI कंपनी, अगले साल लाएंगे JIO IPO

Reliance AGM: मुकेश अंबानी ने लॉच की AI कंपनी, अगले साल लाएंगे JIO IPO

Reliance AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एनुअल जनरल मीटिंग में नई आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस की कंपनी 29 अगस्त 2025 यानी आज लॉच की हैं। साथ ही उन्होंने AI की तारीफ करते हुए अपने विचार इस संदर्भ  में प्रकट किया है।

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-08-29 17:19:24

India News (इंडिया न्यूज), Reliance Industries AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 48 वीं एनुअल जनरल मीटिंग में आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस की तारीफ की, साथ ही शुक्रवार (29 अगस्त) को कंपनी का लेखा जोखा भी पेश किया। कंपनी के भविष्य का रोडमैप प्रस्तुत करते हुए देश के नामी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और जीनोमिक्स का जिक्र करते हुए कहा कि AI वर्तमान युग की ‘नई कामधेनु’ है।

डॉ. सत्या रमणी वडल्मानी को मिला ‘भारत की शान’ पुरस्कार, 1992 में शुरू हुआ पेशेवर करियर

लोगों तक पहुंचेगी JIO की घरेलू तकनीक

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि तीन टेक्नोलॉजी सफलताएं नए युग को परिभाषित करेंगे। इनमें क्लीन एनर्जी, एआई और जीनोमिक्स शामिल हैं। उनका कहना था कि ये तीनों वर्तमान समय की ताकत हैं, जो 21वीं सदी के युग को परिभाषित करेंगी। उन्होंने कहा कि अब दुनियाभर के लोगों तक JIO की घरेलू तकनीक पहुंचेगी. जाहिर है इससे कंपनी का प्रदर्शन और भविष्य बेहतर होगा।

50 करोड़ के पार JIO यूजर्स की संख्या

मुकेश अंबानी ने जानकारी दी कि JIO के उपभोक्ताओं की संख्या 50 करोड़ को पार कर चुकी है। JIO के 5जी ग्राहकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। उद्योगपति के मुताबिक, जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से 22 करोड़ से ज़्यादा यूजर्स जुड़े हैं। इस मौके पर उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही जियो अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन भी शुरू करेगा, जिससे उसके उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ेगी, साथ ही कारोबार में भी इजाफा होगा।

अब रिलायंस इंटेलिजेंस हर देशवासियों तक AI पहुंचाएगा

रिलायंस के चेयरमैन का कहना हैं कि जिस तरह JIO ने देशवासियों तक डिजिटल क्रांति पहुंचाया हैं, उसी तरह अब रिलायंस इंटेलिजेंस हर देशवासियों तक AI पहुंचाएगा। रिलायंस का यह कदम ऐसे समय में आया है जब कंपनी अपने पारंपरिक तेल-से-रसायन कारोबार से आगे बढ़कर डिजिटल सेवाओं और स्वच्छ ऊर्जा में भारी निवेश कर रही है। जियो को भारत का सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर बनाने, रिलायंस रिटेल को दुनिया की शीर्ष खुदरा कंपनियों में से एक बनाने और पिछले छह वर्षों में हरित ऊर्जा गीगा-फैक्ट्रियों पर अरबों रुपये का निवेश करने के बाद, अंबानी अब एआई को कंपनी के अगले बड़े विकास इंजन के रूप में देख रहे हैं। 

कब हुई थी रिलायंस की स्थापना?

जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस की स्थापना 1958 में धीरुभाई अंबानी ने की थी। यह कंपनी रिफाइनिंग, मीडिया, पेट्रोकेमिकल्स सहित अलग- अलग क्षेत्रों में आगे हैं। यह कंपनी देश में सबसे बड़े समूहों में से एक है। इसकी सहायक कंपनियों में रिलायंस रिटेल, रिलायंस जियो इन्फोकॉम और रिलायंस पेट्रोलियम शामिल हैं। RIL प्रौद्योगिकी और नवाचार पर अपने फोकस के लिए जानी जाती है और अपने दूरसंचार और इंटरनेट व्यवसायों के माध्यम से भारत के डिजिटल परिवर्तन में आगे रही है।
  

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?