स्लीवलेस लुक में लगें गॉर्जियस – फॉलो करें ये आसान फैशन टिप्स

ब्लाउज की फिटिंग बिल्कुल सही हो, ज्यादा टाइट या ढीला लुक को  खराब कर देता हैं 

इनरवियर का सिलेक्शन सोच-समझकर करें, स्ट्रैप्स दिखें तो पूरा लुक बिगड़ सकता है

अंडरआर्म्स क्लीन और फ्रेश रखें, डियो जरूर लगाएं ताकि आप कॉन्फिडेंट महसूस करें

हाथों की शेविंग या वैक्सिंग जरूर करें, स्मूद स्किन से आपका लुक निखर जाता है

अगर ब्लाउज बैकलेस है तो बैक की क्लीनिंग और स्किन केयर बिल्कुल न भूलें

ज्वेलरी सिंपल और स्टाइलिश रखें, स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हल्के बैंगल्स और ईयररिंग्स परफेक्ट लगेंगे

सबसे जरूरी है कॉन्फिडेंस – जब आप कंफर्टेबल होंगी, तब ही आपका स्टाइल शाइन करेगा