Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > कार पर एसिड अटैक : सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस को मिले अहम सुराग, हर एंगल से की जा रही जांच

कार पर एसिड अटैक : सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस को मिले अहम सुराग, हर एंगल से की जा रही जांच

करनाल के नीलोखेड़ी क्षेत्र के समाना बाहु गांव में रात सनसनीखेज़ वारदात हुई। एक युवक ने गली में खड़ी आई-20 कार पर एसिड डाल दिया और मौके से फरार हो गया । पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: August 28, 2025 18:49:36 IST

प्रवीण वालिया-करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Acid Attack On Car : करनाल के नीलोखेड़ी क्षेत्र के समाना बाहु गांव में रात सनसनीखेज़ वारदात हुई। एक युवक ने गली में खड़ी आई-20 कार पर एसिड डाल दिया और मौके से फरार हो गया । पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।

कैसे बनी वारदात की तस्वीर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 9 बजे स्कूटी पर सवार होकर दो युवक गली में पहुंचे। जैसे ही स्कूटी रुकी, एक आरोपी उतरा और कार पर एसिड फेंक दिया। देखते ही देखते कार की बॉडी से धुआं उठने लगा और पेंट पूरी तरह झुलस गया।

Karnalnews281

परिवार की सूझबूझ, गांव में दहशत

गली में मौजूद परिवार ने तुरंत पानी डालकर एसिड को हटाने की कोशिश की और फौरन पुलिस को सूचना दी। हालांकि कार को भारी नुकसान हो चुका था। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने इसे गंभीर सुरक्षा चिंता बताया है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही डायल-112 टीम, और जांच अधिकारी अनिल कुमार मौके पर पहुँचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की और केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है और हर एंगल से जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है।

गांव में भय और नाराज़गी

इस वारदात से कार मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं, गांव के लोग भय और असुरक्षा की भावना से घिर गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख़्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?