India News (इंडिया न्यूज), B-Tech Girl Student Commits Suicide : राजस्थान के अलवर की रहने वाली 19 वर्षीय भूमिका जो गुरुग्राम की बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी में बीटेक की छात्रा थी, जिसने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के कमरे की दीवार पर बने कुंडे पर फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सुसाइड करने से पहले सोमवार रात वह अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी। अचानक बर्थडे पार्टी को बीच में ही छोड़कर अपने कमरे में आकर आत्महत्या की। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
परिवार का आरोप कॉलेज वालों ने भूमिका के बारे में बताने में देरी की
भूमिका के मौसा बृजेश गुप्ता का आरोप जिस हालत में भूमिका लटकी हुई मिली उसे शक होता है यह सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है। रात करीब 3 बजे भूमिका के परिवार वालों को यूनिवर्सिटी की तरफ से फोन किया गया। यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने कहा भूमिका की तबीयत खराब और हालत गंभीर है। भूमिका की रूम पार्टनर का कहना रात को बर्थडे पार्टी में वह बिल्कुल ठीक थी, वहीं परिवार का आरोप कॉलेज वालों ने भूमिका के बारे में बताने में देरी की। पुलिस मामले को लेकर गंभीरता जांच कर रही है।