India News (इंडिया न्यूज), The Great Khali Met Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज से आज उनके आवास पर WWE के पूर्व रेस्लर द ग्रेट खली ने मुलाकात की। मंत्री अनिल विज ने खली का अपने आवास पर स्वागत करते हुए उनसे चर्चा की। कैबिनेट मंत्री अनिल विज को अपना बड़ा भाई एवं आदर्श मानने वाले खली ने कहा कि वह जब भी ऊर्जा मंत्री अनिल विज से मिलते है तो उनमें ओर अधिक ऊर्जा का संचार हो जाता है।
अनिल विज जनसमर्पित नेता है जोकि सदैव जनता के दिलों में रहते हैं…
वह उनके कार्य करने की शैली से बेहद प्रभावित है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री अनिल विज जनसमर्पित नेता है जोकि सदैव जनता के दिलों में रहते हैं। आज उनसे मुलाकात करने का अवसर मिला जिससे वह स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं। वहीं, मुलाकात के दौरान मंत्री अनिल विज से खली ने चर्चा की और उनका हालचाल जाना।