India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा विधान सभा में आज मानसून स्तर शुरू हो चुका है, जहां पहले ही दिन विपक्ष ने कानून व्यवस्था और संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मनीषा की मौत के मुद्दे को उठाया गया, विपक्ष द्वारा किये गए हंगामे के बाद जहां सदन की कार्रवाई की स्थगित किया गया। करीब आधे घंटे बाद फिर से सदन की कार्रवाई शुरू की गई। इस मौके पर सीएम सैनी ने कहा कि सदन में कानून व्यवस्था पर जो मुद्दा उठाया है उस पर हम चर्चा के लिए तैयार हैं।
विपक्ष अनावश्यक हंगामा कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा
सीएम ने कहा पुलिस ने भिवानी की बेटी के मामले में कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मनीषा बेटी के मामले पर राजनीति करना बंद करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल अनावश्यक हंगामा कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, जबकि इस विषय पर प्रश्नकाल में सवाल पहले से ही सूचीबद्ध है और उस पर चर्चा भी होनी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि भिवानी की बेटी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति इनके समय में कैसी थी एफआईआर दर्ज नहीं होती थी।
हमारे समय मे ही हर मामले की एफआईआर की कार्रवाई शुरू की थी : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम की बात पर एतराज जताते हुए कहा कि हमारे समय मे ही हर मामले की एफआईआर की कार्रवाई शुरू की थी। सदन में भिवानी की मनीषा की मौत मामले और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर काम रोको पर कांग्रेस चर्चा की मांग कर रही है। कांग्रेस विधायक स्पीकर की वेल में जाकर बेटी बचाओ के बेनर के साथ हंगामा करते नजर आये। स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों से सीट पर जाने की अपील की। सदन में कांग्रेस का जोरदार हंगामा लगातार जारी।