प्रवीण वालिया-करनाल, India News (इंडिया न्यूज),17-Year-Old Girl Dead body Found In Bushes : करनाल जिले के इंद्री कस्बे में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने गढ़ी बीरबल रोड पर उमरपुर गांव के पास झाड़ियों में एक नाबालिग लड़की का शव देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद इंद्री थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका ने काली पैंट और लाल टी-शर्ट पहन रखी थी। घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
सिर पर चोट के निशान
डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि मृतका के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। हालांकि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
इस तरह हुई पहचान
जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक चिट मिली, जिस पर मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। जब पुलिस ने नंबरों के आधार पर जांच की तो पता चला कि मृतका उत्तर प्रदेश के कैराना की रहने वाली है। लड़की के माता-पिता का देहांत हो चुका है और वह अपनी बहन के पास रहती थी।
भाई पर गहराया शक
एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि मृतका का अपने बड़े भाई से झगड़ा और हाथापाई हुई थी। पुलिस को इस घटना का वीडियो भी मिला है। फिलहाल भाई घटनास्थल से गायब है और उसकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का ही प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण और घटनाक्रम पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगा।