India News (इंडिया न्यूज), Head Constable Arrested Taking Bribe : हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल बलराम को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल बलराम ने किसी काम की एवज में व्यापारी से रिश्वत की मांग की थी।
अधिकारियों ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया
जिसके बाद व्यापारी ने इस बारे एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचित किया। इस सूचना के बाद अधिकारियों ने तुरंत जाल बिछाकर आरोपी को मौके पर ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी ने गोहाना पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया और विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कई पहलुओं से जाँच शुरू
ACB ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए ने कई पहलुओं से जाँच शुरू कर दी है। ACB जाँच कर रही है कि कहीं आरोपी हेड कॉन्स्टेबल बलराम के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी इस रैकेट में शामिल तो नहीं ? आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।