India News (इंडिया न्यूज), Haryana BJP Meeting : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने आज चंडीगढ़ में आयोजित जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल को लेकर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में हाल ही में प्रदेशभर में सम्पन्न हुई जिला कार्यकारिणी की बैठकों की समीक्षा की गई और संगठन को और मजबूत करने की रणनीति पर विचार किया गया।साथ ही आगामी योजनाओं और जनसंपर्क अभियानों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई, ताकि जनता तक नायाब सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से पहुँचाया जा सके।
मंत्रियों और विधायकों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर संगठन को और मजबूत कर सकें
इस बैठक में उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए ताकि वे मंत्रियों और विधायकों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर संगठन को और मजबूत कर सकें। इससे पहले पार्टी ने इन 42 विधानसभा क्षेत्रों में 12 मंत्रियों और 30 विधायकों को प्रभारी नियुक्त किया था।
विकास कार्यों को तीन गुना गति से नॉनस्टॉप आगे बढ़ाया जाएगा
प्रत्येक क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती और जनता की भलाई के लिए विकास कार्यों को तीन गुना गति से नॉनस्टॉप आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश महामंत्री (संगठन) फणींद्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं टीम हरियाणा के मंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया जी उपस्थित रहे।