Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर बड़ा हादसा : हरियाणा रोडवेज की बस और कार में हुई भीषण टक्कर, तीन घायल, कार चालक की हालत गंभीर

हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर बड़ा हादसा : हरियाणा रोडवेज की बस और कार में हुई भीषण टक्कर, तीन घायल, कार चालक की हालत गंभीर

आज हरियाणा रोडवेज की बस और एक कार के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि यह हादसा हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर के पास हिसार जिले के बालसमंद इलाके में और राजस्थान के मुझाना गांव के पास सुबह करीब 6:45 पर हुआ।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: August 15, 2025 19:59:26 IST

India News (इंडिया न्यूज), Accident On Haryana-Rajasthan Border : आज हरियाणा रोडवेज की बस और एक कार के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि यह हादसा हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर के पास हिसार जिले के बालसमंद इलाके में और राजस्थान के मुझाना गांव के पास सुबह करीब 6:45 पर हुआ।

घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

सूत्रों के मुताबिक बस राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा से हिसार की तरफ आ रही थी, तभी बस के साथ वैगनआर कार की टक्कर हो गई, टक्कर होते ही कार के एयरबैग खुल गए और कार चालक सहित कार सवार घायल हो गए, तुरंत मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि कार चालक  गंभीर रूप से घायल है, जबकि उसे अन्य दो साथियों को मामूली चोटें आई हैं।

कार से तीन शराब की बोतलें भी बरामद हुईं

हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर जोगिंद्र सिंह ने बताया कि वो गोगामेड़ी मेले के लिए चल रही स्पेशल बस में सवार थे और मुझाना गांव के पास सामने से आई वैगनआर कार का संतुलन बिगड़ा और बचाव करते हुए बस की ओर कार आ गई, जिससे जोरदार टक्कर हुई। कार में सवार सभी लोग नशे में दिखाई दिए। जांच के दौरान कार से तीन शराब की बोतलें भी बरामद हुईं, जिनमें से दो खाली और एक भरी हुई थी। पुलिस को कार से एक मोबाइल और एक लैपटॉप भी मिला है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?