Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > हरियाणा की साइबर सिटी के पॉश एरिया में कूड़े के ढेर में मिला भ्रूण, क्षेत्र में फैली सनसनी, आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

हरियाणा की साइबर सिटी के पॉश एरिया में कूड़े के ढेर में मिला भ्रूण, क्षेत्र में फैली सनसनी, आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

हरियाणा की साइबर सिटी के पॉश एरिया डीएलएफ फेज-2 में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फ़ैल गई, जब स्थानीय सफाई कर्मचारियों ने पानी की टंकी के पास कूड़े के ढेर में एक भ्रूण को पड़ा देखा। इसके बारे में आसपास के लोगों को पता चला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: August 15, 2025 19:10:42 IST

India News (इंडिया न्यूज), A Foetus Found In Gurugram : हरियाणा की साइबर सिटी के पॉश एरिया डीएलएफ फेज-2 में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फ़ैल गई, जब स्थानीय सफाई कर्मचारियों ने पानी की टंकी के पास कूड़े के ढेर में एक भ्रूण को पड़ा देखा। इसके बारे में आसपास के लोगों को पता चला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

प्रोटोकॉल के अनुसार शव परीक्षण किया जाएगा

उक्त मामले को लेकर पहले पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, उसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया, ताकि भ्रूण फेंकने वाले व्यक्ति अथवा माता-पिता तक पहुंचा जा सके। वहीं इस संबंध में डीएलएफ-2 थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि भ्रूण को 72 घंटे के लिए शवगृह में सुरक्षित रखा गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार शव परीक्षण किया जाएगा और उसके डीएनए नमूने फोरेंसिक लैब में भेजे जाएंगे। हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।  

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?