India News (इंडिया न्यूज), Road Accident : कुलदीप पुत्र रघबीर गांव बलाना को बलाना- नौल्था रोड पर एक फैक्ट्री के सामने खड़े युवक को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई संदीप ने बताया मेरा भाई कुलदीप बलाना- नौल्था रोड पर एक फैक्ट्री मैं कार्य करता है। बुधवार की देर शाम करीब 10:30 बजे कुलदीप जब अपनी फैक्ट्री से काम करके सड़क पर खड़ा था।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
नौल्था की तरफ से आ रहे एक ट्रक में उसे सीधी टक्कर मार दी। जिसको इलाज के लिए इसराना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, कुलदीप के परिवार में तीन बच्चे व उसकी बीवी है, जिसमें दो लड़कियां वह एक लड़का है। पुलिस ने कुलदीप के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।